
बर्मिंघम. फ्रांस के मिडफील्डर बाउबकर कामारा घुटने की चोट के कारण इस साल के आखिर में कतर में होने वाले विश्वकप फुटबॉल में नहीं खेल पाएंगे. कामारा एस्टन विला की साउथमपटन पर 1-0 की जीत के दौरान चोटिल हो गए और वह अगले कुछ महीनों तक खेल से बाहर रहेंगे. बाईस वर्षीय कामारा को नेशंस लीग के लिए फ्रांस की टीम में चुना गया था, लेकिन चोट के कारण उन्हें हटना पड़ा था. एस्टन विला के मैनेजर स्टीवन गेरार्ड ने पुष्टि की कि कामारा की चोट गंभीर है और वह विश्वकप के बाद तक खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. फीफा विश्व कप कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जायेगा.
दूसरी ओर, फीफा इस साल कतर में होने वाले फुटबॉल विश्व कप में ‘ऑफ साइड’ फैसलों को बेहतर करने के लिये नई तकनीक शुरू करेगा जिसमें ‘लिंब-ट्रैकिंग कैमरा’ (पैर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये) प्रणाली का इस्तेमाल किया जायेगा. फीफा ने कहा कि वह ‘सेमी-ऑटोमेटिड ऑफसाइड’ तकनीक (एसएओटी) लांच करने के लिये तैयार है जिसमें कई कैमरे खिलाड़ी के मूवमेंट पर नजर रखते हैं और साथ ही गेंद में एक ‘सेंसर’ लगा होगा जिससे स्टेडियम की स्क्रीन पर तुरंत ही त्रि-आयामी छवियां दिखेंगी जिससे प्रशंसकों को रैफरी के फैसले को समझने में मदद मिलेगी.
यह लगातार तीसरा विश्व कप होगा जिसमें फीफा ने रैफरी की मदद के लिये नयी तकनीक शुरू की है. ब्राजील में 2014 टूर्नामेंट के लिये ‘गोल लाइन’ तकनीक तैयार की गयी थी क्योंकि 2010 में कई रैफरी ने काफी गलतियां की थीं. फिर 2018 में वीडियो ‘रिव्यू’ लाया गया जिससे कई मौकों पर रैफरी को मैच का रुख बदलने वाली घटनाओं पर फैसला करने में मदद मिली थी.
इस नई ‘ऑफ साइड’ प्रणाली में वीडियो सहायक रैफरी (वीएआर) प्रणाली की तुलना में बेहद सटीक और जल्दी फैसला आयेगा. हालांकि 2018 विश्व कप में ऑफसाइड की बड़ी गलतियां नहीं हुई थीं. फीफा के ‘रैफरिंग’ कार्यक्रम की अगुआई करने वाले और तकनीक पूर्व युग में 2002 विश्व कप फाइनल में काम कर चुके पिएरलुईजी कोलिना ने कहा, ‘ये उपकरण काफी सटीक है, इसमें शायद और सुधार हो सकता है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: FIFA, Fifa World Cup 2022, France
FIRST PUBLISHED : October 01, 2022, 12:08 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)