fifa world cup 2022 e0a489e0a4b0e0a58de0a4abe0a580 e0a49ce0a4bee0a4b5e0a587e0a4a6 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a485e0a4ac e0a4a8e0a4bf
fifa world cup 2022 e0a489e0a4b0e0a58de0a4abe0a580 e0a49ce0a4bee0a4b5e0a587e0a4a6 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a485e0a4ac e0a4a8e0a4bf 1

मुंबई. उर्फी जावेद अक्सर ही अपनी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं. अब उर्फी नहीं नोरा फतेही भी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

नोरा फतेही की ड्रेस को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इतना ही नहीं उर्वशी रौतेला के फैन्स ने भी नोरा को जमकर घेरा है. उर्वशी रौतेला के फैन्स ने नोरा फतेही पर ड्रेस कॉपी करने के आरोप लगाए हैं. सथा ही नोरा फतेही की यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

जानें क्या है पूरा मामला
FIFA World Cup 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में नोरा फतेही को पर्फोमेंस देने के लिए बुलाया गया था. यहां पहुंची नोरा ने ब्लैक ड्रेस में जमकर समां बांधा. नोरा को देखकर उनके फैन्स भी गदगद हो गए. खूबसूरत ब्लैक ड्रेस में नोरा फतेही ने अपनी खूबसूरती और जबरदस्त डांस मूव्स से महफिल लूट ली. हालांकि बाद में नोरा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा.

साथ ही कई यूजर्स ने नोरा पर उर्वशी रौतेला की ड्रेस कॉपी करने का आरोप लगाया है. उर्वशी रौतेला ने फैन्स ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि नोरा ने उर्वशी की ड्रेस कॉपी की है जो उन्होंने साल 2019 में पहनी थी. इसके बाद नोरा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

उर्वशी भी मानी जाती हैं फैशन आइकॉन
उर्वशी रौतेला भी अपने फैशन सेंस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. अपने धांसू लुक और बोल्ड ड्रेस को लेकर कई बार उर्वशी भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. उर्वशी रौतेला अक्सर ही अपने फैशन स्टाइल के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं.

READ More...  बॉलीवुड के 'अच्छे दिन' कैसे आ सकते हैं? विवेक अग्निहोत्री ने दिया मंत्र

इस बार उर्वशी के फैन्स ने नोरा फतेही को घेर लिया है. उर्वशी रौतेला के फैन्स ने उर्वशी और नोरा की तस्वीर को एक साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस तस्वीर पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं. कई यूजर्स ने नोरा के लुक की तारीफ की है तो कई ने उन पर ड्रेस कॉपी करने का आरोप लगाया है.

Tags: Bollywood news, Nora Fatehi, Urvashi Rautela

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)