flood news e0a493e0a4a1e0a4bfe0a4b6e0a4be e0a495e0a587 e0a489e0a4a4e0a58de0a4a4e0a4b0e0a580 e0a4b9e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4b8e0a58be0a482
flood news e0a493e0a4a1e0a4bfe0a4b6e0a4be e0a495e0a587 e0a489e0a4a4e0a58de0a4a4e0a4b0e0a580 e0a4b9e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4b8e0a58be0a482 1

भुवनेश्वर: ओडिशा के उत्तरी हिस्से (Northern Parts of Odisha) में शुक्रवार रात भारी बारिश (Heavy rains) होने के कारण कई नदियों के उफनाने से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य महानदी नदी प्रणाली में पहले ही बाढ़ की मार झेल रहा है, जहां 500 गांवों में लगभग 4 लाख लोग फंसे हुए हैं.

ओडिशा जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता बी. के. मिश्रा ने शनिवार को कहा कि बालासोर, क्योंझर और मयूरभंज में बीती रात भारी बारिश हुई है, जिसके बाद सुवर्णरेखा, बुधबलंग, वैतरणी और सालंदी में जल स्तर पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा, ”हम बारिश के प्रभाव के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं.”

मौसम विभाग ने दी जानकारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि भारी बारिश के कारण गहन दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटों तक सक्रिय रहेगा और धीरे-धीरे कमजोर होगा. आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार रात ओडिशा के दो स्टेशनों में अत्यधिक भारी बारिश, 27 अन्य में बहुत तेज बारिश जबकि 49 स्टेशनों पर भारी बारिश दर्ज की गई.

इससे पहले शनिवार को भी मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की थी. हालांकि विभाग ने चक्रवात की आंशका को खारिज दिया था.

READ More...  BREAKING: लालू प्रसाद यादव अब जा सकेंगे सिंगापुर, कोर्ट ने दी इतने दिनों की इजाजत

Tags: Flood alert, Heavy rains, IMD forecast, Odisha

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)