forex reserves e0a497e0a58be0a4b2e0a58de0a4a1 e0a4b0e0a4bfe0a49ce0a4b0e0a58de0a4b5 e0a4aee0a587e0a482 50 4 e0a495e0a4b0e0a58be0a4a1e0a4bc
forex reserves e0a497e0a58be0a4b2e0a58de0a4a1 e0a4b0e0a4bfe0a49ce0a4b0e0a58de0a4b5 e0a4aee0a587e0a482 50 4 e0a495e0a4b0e0a58be0a4a1e0a4bc 1

नई दिल्ली. देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) में फिर गिरावट आई है. 1 जुलाई, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 5.008 अरब डॉलर घटकर 588.314 अरब डॉलर रह गया. इस दौरान गोल्ड रिजर्व का मूल्य 50.4 करोड़ डॉलर घटकर 40.422 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक,  24 जून, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 2.734 अरब डॉलर बढ़कर 593.323 अरब डॉलर पर पहुंच गया.  इससे पहले 17 जून को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.87 अरब डॉलर घटकर 590.588 अरब डॉलर रह गया था जबकि 10 जून, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 4.599 अरब डॉलर घटकर 596.458 अरब डॉलर रह गया था.

ये भी पढ़ें- Gold Reserves: अमेरिका के पास है सबसे ज्यादा सोना, टॉप-10 देशों में भारत भी शामिल

4.471 अरब डॉलर घटी एफसीए
आरबीआई के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 1 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट मुख्य रूप से फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) में आई कमी की वजह से हुई जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. रिजर्व बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए (FCA) 4.471 अरब डॉलर घटकर 524.745 अरब डॉलर हो गई. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.

READ More...  Business Idea: शुरू करें कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस, रोजाना हो सकती है 4 हजार रुपये की कमाई

गोल्ड रिजर्व घटा
इसके अलावा रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 50.4 करोड़ डॉलर घटकर 40.422 अरब डॉलर रह गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 7.7 करोड़ डॉलर घटकर 18.133 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार भी 4.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.014 अरब डॉलर हो गया.

Tags: Gold, RBI, Reserve bank of india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)