forex reserves e0a4b2e0a497e0a4bee0a4a4e0a4bee0a4b0 e0a49ae0a58ce0a4a5e0a587 e0a4b8e0a4aae0a58de0a4a4e0a4bee0a4b9 e0a498e0a49fe0a4be e0a4a6
forex reserves e0a4b2e0a497e0a4bee0a4a4e0a4bee0a4b0 e0a49ae0a58ce0a4a5e0a587 e0a4b8e0a4aae0a58de0a4a4e0a4bee0a4b9 e0a498e0a49fe0a4be e0a4a6 1

हाइलाइट्स

विदेशी मुद्रा भंडार 3.007 अरब डॉलर घटकर 561.046 अरब डॉलर पर.
गोल्ड रिजर्व का मूल्य 27.1 करोड़ डॉलर घटकर 39.643 अरब डॉलर पर.
FCA 2.571 अरब डॉलर घटकर 498.645 अरब डॉलर रह गई.

मुंबई. देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) में फिर कमी आई है. यह लगातार चौथा सप्ताह है, जब इसमें गिरावट हुई है. 26 अगस्त, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 3.007 अरब डॉलर घटकर 561.046 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले 19 अगस्त, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 6.687 अरब डॉलर घटकर 564.053 अरब डॉलर रह गया था. 12 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.23 अरब डॉलर घटकर 570.74 अरब डॉलर रहा था. 5 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में यह 89.7 करोड़ डॉलर घटकर 572.97 अरब डॉलर रहा था.

ये भी पढ़ें- क्‍या सोने में निवेश करने का यह सही समय है? सोना खरीदने के हैं कई तरीके, आप भी जानिए

फॉरेन करेंसी एसेट भी घटे
आरबीआई के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 26 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट मुख्य रूप से फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) में आई कमी की वजह से हुई जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. रिजर्व बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए (FCA) 2.571 अरब डॉलर घटकर 498.645 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.

READ More...  Yoddha BoB Credit Card: बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन आर्मी ने पेश किया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, जानिए कार्ड के फीचर्स

गोल्ड रिजर्व में भी कमी
आंकड़ों के मुताबिक, रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 27.1 करोड़ डॉलर घटकर 39.643 अरब डॉलर रह गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 15.5 करोड़ डॉलर घटकर 17.832 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार भी एक करोड़ डॉलर घटकर 4.926 अरब डॉलर रह गया.

Tags: Gold, RBI, Reserve bank of india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)