forex reserves e0a4b2e0a497e0a4bee0a4a4e0a4bee0a4b0 e0a4a6e0a582e0a4b8e0a4b0e0a587 e0a4b8e0a4aae0a58de0a4a4e0a4bee0a4b9 e0a4ace0a4a2e0a4bc
forex reserves e0a4b2e0a497e0a4bee0a4a4e0a4bee0a4b0 e0a4a6e0a582e0a4b8e0a4b0e0a587 e0a4b8e0a4aae0a58de0a4a4e0a4bee0a4b9 e0a4ace0a4a2e0a4bc 1

हाइलाइट्स

लगातार दूसरे हफ्ते देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई तेजी
FCA 83.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 506.358 अरब डॉलर पर
गोल्ड रिजर्व का मूल्य 82.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 43.712 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली. विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserve) के मोर्चे पर लगातार दूसरे सप्ताह अच्छी खबर मिली है. दरअसल, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह के दौरान 1.727 अरब डॉलर बढ़कर 573.727 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी आई है. पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 10.417 अरब डॉलर बढ़कर 572 अरब डॉलर हो गया था. गौरतलब है कि अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट आई थी.

ये भी पढें- RBI कैसे चुनता है सबसे सुरक्षित बैंक, क्‍यों इन्‍हें बचाने के लिए सबकुछ झोंक देती है सरकार, अभी कहां ज्‍यादा सेफ है आपका पैसा

83.9 करोड़ डॉलर बढ़ी एफसीए
आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाली फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) 20 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में 83.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 506.358 अरब डॉलर पर पहुंच गई. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.

READ More...  क्रिसिल ने भारत की GDP ग्रोथ अनुमान को घटाया, महंगाई बढ़ने की जताई आशंका

ये भी पढ़ें- गहने तो नकली देखे होंगे, अब गहनों की हॉलमार्किंग भी नकली, ये जान लिया तो झट से पहचान लेंगे

गोल्ड रिजर्व में 46.1 करोड़ डॉलर का इजाफा
इसके अलावा गोल्ड रिजर्व का मूल्य रिपोर्टिंग वीक में 82.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 43.712 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के अनुसार, स्पेशल ड्राइंग राइट (SDR) 6.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.432 अरब डॉलर हो गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार 10 लाख डॉलर घटकर 5.226 अरब डॉलर रह गया.

Tags: Business news, Business news in hindi, Gold, RBI

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)