
हाइलाइट्स
पिछले सप्ताह देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई थी गिरावट
FCA 9.078 अरब डॉलर बढ़कर 505.519 अरब डॉलर पर
गोल्ड रिजर्व का मूल्य 1.106 अरब डॉलर बढ़कर 42.89 अरब डॉलर पर
नई दिल्ली. देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) में तेजी आई है. 13 जनवरी, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 10.417 अरब डॉलर बढ़कर 572 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि हाल के दिनों में किसी एक सप्ताह में यह सबसे अधिक वृद्धि है.
पिछले सप्ताह देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 1.268 अरब डॉलर घटकर 561.583 अरब डॉलर रह गया था. गौरतलब है कि अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट आई थी. अक्टूबर 2022 में, विदेशी मुद्रा भंडार में एक सप्ताह के दौरान 14.721 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी.
9.078 अरब डॉलर बढ़ी एफसीए
आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाली फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) 13 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में 9.078 अरब डॉलर बढ़कर 505.519 अरब डॉलर पर पहुंच गई. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.
ये भी पढ़ें- RBI ने लॉन्च किया डिजिटल रुपया, जानिए कहां से और कैसे मिलेगा, क्या होगा फायदा
गोल्ड रिजर्व में 46.1 करोड़ डॉलर का इजाफा
इसके अलावा गोल्ड रिजर्व का मूल्य रिपोर्टिंग वीक में 1.106 अरब डॉलर बढ़कर 42.89 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के अनुसार, स्पेशल ड्राइंग राइट (SDR) 14.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.364 अरब डॉलर हो गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 8.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.227 अरब डॉलर हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Gold, RBI
FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 04:06 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)