free education e0a487e0a4a8 10 e0a4a6e0a587e0a4b6e0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aee0a581e0a4abe0a58de0a4a4 e0a4b9e0a588 e0a4aae0a59d
free education e0a487e0a4a8 10 e0a4a6e0a587e0a4b6e0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aee0a581e0a4abe0a58de0a4a4 e0a4b9e0a588 e0a4aae0a59d 1

Top 10 Countries Offer Free Education, Free Education for International Students : 10वीं और 12वीं तक जैसे-तैसे पढ़ाई करने के बाद उच्‍च शिक्षा के लिए काफी पैसों की जरूरत पड़ती है. इसमें कॉलेज की फीस और घर से दूर रहने का खर्च आदि शामिल हैं. ऐसे में स्‍टूडेंट्स और परिजन दोनों के लिए यह मुश्किल भरा होता है. लेकिन दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं जहां बच्‍चों को या तो फ्री एजुकेशन दी जाती है या बहुत ही कम शुल्‍क लिया जाता है. कई जगहों पर स्‍टूडेंट्स से फीस के नाम पर एक रुपया भी नहीं लिया जाता यानि कि मुफ्त शिक्षा दी जाती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही देशों के बारे में जहां स्‍टूडेंट्स को बिना पैसे खर्च किए पूरी शिक्षा मिलती है.

1.जर्मनी

जर्मनी एक ऐसा देश है जहां फ्री में एजुकेशन दी जाती है यहां न सिर्फ स्‍थानीय बच्चों को बल्कि विदेशी बच्चों को भी मुफ्त में शिक्षा दी जाती है. जर्मनी में सरकारी विश्वविद्यालयों में छात्र छात्राओं को मुफ्त में पढ़ाया जाता है. साथ ही विश्वविद्यालय ट्यूशन फीस के नाम पर एक भी रुपये नहीं लेते. हालांकि कुछ विश्वविद्यालयों  में स्‍टूडेंट्स को 11 हजार रूपये तक एडमिनिस्ट्रेशन फीस देनी पड़ सकती है. जर्मनी में करीब 300 सरकारी विश्वविद्यालय हैं जो 1000 से अधिक स्टडी प्रोग्राम ऑफर करते हैं.

2.नॉर्वे

फ्री में शिक्षा देने वाले देशों में नॉर्वे का भी नाम है. इस देश में भी स्‍थानीय बच्‍चों के साथ साथ विदेशी बच्चों के लिए भी मुफ्त में शिक्षा मुहैया कराने का प्रावधान है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉर्वे से किसी भी स्तर जैसे ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डॉक्टरेट तक की पढ़ाई करने के लिए एक रूपये की भी फीस नहीं भरनी होती है. हालांकि नॉर्वे में पढ़ाई करने के लिए छात्रों को यहां की भाषा आनी ज़रूरी है. नॉर्वे के सरकारी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले बाहरी स्‍टूडेंट्स को प्रति सेमेस्टर 30 से 60 यूरो भुगतान करना होता है. यह फीस स्‍टूडेंट्स यूनियन के लिए ली जाती है. इस फीस के बदले हेल्थ, काउंसलिंग, स्पोर्ट्स एक्टिविटीज और कैंप्स की सुविधा मिलती है.

READ More...  PHOTOS: यूक्रेन जंग का विरोध करने वाली रूसी पत्रकार नजरबंद, हो सकती है 10 साल की जेल

3.स्वीडन

स्वीडन में भी एजुकेशन फ्री है लेकिन यह सुविधा सिर्फ यूरोपीय यूनियन/यूरोपीय इकोनॉमिक एरिया और स्वीडन के स्थाई निवासी स्‍टूडेंट्स के लिए ही है. हालांकि अन्य देशों के छात्रों के लिए ट्यूशन फीस काफी कम है. साथ ही स्वीडन अपनी अच्छी शिक्षा शैली के लिए समूचे विश्व में बहुत मशहूर है. हर साल लाखों की तादाद में स्‍टूडेंट्स स्वीडन में अपनी पढ़ाई करने के लिए जाते हैं. ईयू के बाहर के नागरिकों के लिए स्वीडन में ट्यूशन और एप्लिकेशन फीस ली जाती है. वहीं किसी भी देश के छात्र के लिए स्वीडन में पीएचडी की पढ़ाई बिल्कुल मुफ्त है.

4. ऑस्ट्रिया

ऑस्ट्रिया एक और यूरोपीय देश है जहां छात्र मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं. ऑस्ट्रिया में रहने वाले नागरिकों को पढ़ने के लिए एक भी रुपये का भुगतान नहीं करना पड़ता. छात्र यहां किसी भी कोर्स या डिग्री के लिए मुफ्त में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. डिग्री खत्म होने के बाद आगे पढ़ने को इच्छुक स्‍टूडेंट्स को 300 यूरो प्रति सेमिस्टर की फीस देनी पड़ती है. साल 2019 में छात्रों के पढ़ने के लिए बेहतरीन शहरों में ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना नें 13वां स्थान हासिल किया था.

5. फिनलैंड

अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर फिनलैंड में मुफ्त शिक्षा इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने के काम करती है. अन्य नॉर्डिक देशों की समूहों की तरह फिनलैंड भी छात्रों को मुफ्त शिक्षा देता है. फिनलैंड में छात्रों को बैचलर्स या मास्टर्स में कोई फीस नहीं देनी पड़ती. साथ ही पीएचडी की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों को भी मुफ्त में शिक्षा दी जाती है. उन्हें सरकार द्वारा सैलरी भी दी जाती है. व्‍यवस्‍था ये भी है कि यूरोप से बाहर के स्‍टूडेंट्स भी यदि स्वीडीश या फिनिश भाषा में कोई कोर्स करते हैं तो उन्‍हें किसी तरह की फीस नहीं देनी होती है.

READ More...  रूस ने मार गिराए 600 यूक्रेनी सैनिक! रक्षा मंत्रालय ने किया दावा, कहा- ये डोनेस्क प्रांत में किये गए हमले का बदला

6. फ्रांस

भले ही अन्य यूरोपीयाई देशों में कराई जाने वाली पढ़ाई के लिए फ्रांस इतना जाना न जाता हो लेकिन फ्रांस भी अपने विश्वविद्यालय में छात्रों को मुफ्त में पढ़ाई कराता है. फ्रांस के सरकारी विश्वविद्यालयों में पढ़ने के लिए स्‍टूडेंट्स को कोई फीस नहीं देनी होती है. फ्रांस में हायर एजुकेशन लगभग मुफ्त है जबकि कुछ विश्वविद्यालयों में छात्रों को ट्यूशन फीस का भुगतान करना होता है. साथ ही फ्रांस के विश्वविद्यालयों में बैचलर्स की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को सालाना $3000 की फीस भरनी पड़ती है. फ्रांस में पढ़ने वाले विदेशी स्‍टूडेंट्स को लांग टर्म विदेशी कार्ड भी दिया जाता है जो उनका फ्रांस में रहना आसान कर देता है.

7. चेक रिपब्लिक

चेक रिपब्लिक भी ऐसा देश है, जहां शिक्षा काफी हद तक मुफ्त है. चेक रिपब्लिक में मुफ्त शिक्षा के लिए प्रमुख शर्त ये है कि चेक लैंग्वेज की पढ़ाई करनी होगी. चेक लैंग्वेज पढ़ने वाले विदेशी छात्रों यहां तक कि यूरोपीय यूनियन से बाहर के देशों के छात्रों को भी फ्री शिक्षा मिलती है. चेक रिपब्लिक में करीब 45000 इंटरनेशनल स्‍टूडेंट्स पढ़ते हैं. जिसमें से करीब 38000 फ्री में पढ़ते हैं.

8.ग्रीस

यूरोपीय देश ग्रीस में भी अन्य यूरोपियन देशों की तरह ही बहुत कम फीस में शिक्षा मुहैया कराई जाती है. साथ ही विदेशी छात्रों को भी ग्रीस में बहुत किफायती फीस में शिक्षा दी जाती है. ग्रीस सभी यूरोपियन देशों में सबसे कम फीस लेने वाला देश है. विदेशी स्‍टूडेंट्स के लिए भी ग्रीस में कम फीस में शिक्षा उपलब्ध है. छात्र ग्रीस के ग्रीक विश्वविद्यालय से मुफ्त में बैचलर डिग्री हासिल कर सकते हैं.

READ More...  Ukraine-Russia war: ब्रिटिश PM सुनक ने किया कीव का दौरा, 6 करोड़ डॉलर का एयर डिफेंस पैकेज दिया

9.इटली

यूरोपीयाई देश इटली में भी छात्र मुफ्त या बहुत कम फीस में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. इटली के राज्‍य विश्वविद्यालयों के नाम कुछ चुनिंदा किफायती देशों की विश्वविद्यालयों की लिस्‍ट में भी शुमार हैं. इटली में छात्रों को आसानी से लोन, ग्रांट्स, स्कॉलरशिप और फीस में छूट भी दी जाती है. साथ ही इटली की राजधानी रोम भी छात्रों के रहने के लिए सबसे बेहतरीन शहरों में से एक माना जाता है.

10.स्पेन

मुफ्त में शिक्षा मुहैया कराने वाले देशों में एक नाम स्पेन का भी है जहां छात्रों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है. स्पेन अपने यहां छात्रों को मुफ्त में शिक्षा मुहैया कराता है. स्पेन की सरकार छात्रों की 80 प्रतिशत ट्यूशन फीस को कवर करती है जिससे कॉलेज में पढ़ाई करना और सस्ता हो जाता है. साथ ही विदेशी छात्र स्पेनिश विश्वविद्यालयों में सालाना $1000 की फीस भरकर पढ़ाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें 
Top Universities in Asia: ये हैं एशिया के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटीज, देखें रैंक के साथ पूरी लिस्ट
Top 10 GK Questions : सूर्य, बिजली और लावे में कौन है सबसे ज्यादा गर्म, सरकारी भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ें ऐसे 10 सवाल

Tags: Education, Education news, Education system

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)