french open e0a4ace0a58be0a4aae0a4a8e0a58de0a4a8e0a4be e0a4aee0a4bfe0a4a1e0a4b2e0a495e0a582e0a4aa e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4bfe0a4aee0a58d
french open e0a4ace0a58be0a4aae0a4a8e0a58de0a4a8e0a4be e0a4aee0a4bfe0a4a1e0a4b2e0a495e0a582e0a4aa e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4bfe0a4aee0a58d 1

पेरिस. भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और माटवे मिडलकूप की जोड़ी ने हार नहीं मानने का जज्बा दिखाते हुए शनिवार को पांच मैच पॉइंट बचाकर माटे पाविच और निकोल मेकटिच की मौजूदा विम्बलडन चैंपियन जोड़ी को फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम से बाहर कर दिया. पुरूष युगल के कांटे की टक्कर के तीसरे दौर मुकाबले में बोपन्ना की सर्विस हमेशा की तरह खतरनाक थी और उनकी वॉली भी तेज तर्रार थी. जबकि नीदरलैंड के उनके जोड़ीदार ने दबाव में बेहद संयम दिखाया.

बोपन्ना-मिडलकूप की जोड़ी ने दो घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में पाविच और मेकटिच की जोड़ी को 6-7, 7-6, 7-6 से शिकस्त दी. बोपन्ना इस तरह क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर क्ले कोर्ट मेजर में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करने में सफल रहे. वह पहले चार बार ऐसा कर चुके हैं.

बोपन्ना पहला सेट हार गए थे
पाविच-मेकटिच ने पहला सेट जीत लिया था, जिसके बाद बोपन्ना-मिडलकूप की जोड़ी के दूसरे सेट में जीत से दोनों जोड़ियां बराबरी पर थीं. तीसरे सेट के शुरुआती गेम में ही पाविच-मेकटिच की जोड़ी को ब्रेक का मौका मिला, जब मिडलकूप का फोरहैंड लंबा चला गया. मिडलकूप ने पहली सर्विस शानदार की थी. लेकिन मेकटिच ने मजबूत रिटर्न किया और उन्हें 2-0 से बढ़त बनाने में मुश्किल नहीं हुई. बोपन्ना ने अपनी सर्विस बरकरार रखी. पाविच ने भी अपनी सर्विस बचाई, जिससे दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी अब 3-1 से आगे हो गयी.

बोपन्ना-मिडलकूप की जोड़ी ने 4 मैच पॉइंट बचाए
मिडलकूप की सर्विस पर बोपन्ना ने नेट के करीब बैकहैंड गलती कर दी और ब्रेकपॉइंट तक पहुंचे, पर इसे और अगले को भी बचाने में सफल रहे. दसवें गेम में मेकटिच सर्विस करते हुए दबाव में दिख रहे थे. एक मैच पॉइंट से पिछड़ रहे मिडलकूप ने विनर और फिर बोपन्ना ने फारहैंड पर शानदार विनर लगाकर 5-5 से बराबरी हासिल की. इसके बाद लय बदल गयी. बोपन्ना ने अपना बेहतर खेल दिखाया और पाविच भी बड़ी सर्विस से सुपर टाइ-ब्रेक तक पहुंचे.

READ More...  IND vs SA: टीम इंडिया का विजय रथ रोक सकते हैं राहुल-पंड्या के साथी! ये 5 खिलाड़ी हैं खतरा

दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी कई मैच पॉइंट अपने नाम करते हुए 9-6 तक पहुंची, लेकिन भारतीय-नीदरलैंड की जोड़ी ने वापसी के लिये गजब का जज्बा दिखाया और चार मैच पॉइंट बचाकर सुपर टाई-ब्रेक तक पहुंच गये. प्रतिद्वंद्वी टीम के 10-10 पर गलती से उन्हें पहला मैच पॉइंट मिला. पाविच ने मैच पॉइंट पर अच्छी सर्विस की लेकिन मिडलकूप के ‘एंगल्ड’ रिटर्न के बाद बोपन्ना खुशी से चीख पड़े. मिडलकूप को भी भरोसा नहीं हुआ और वह मैदान पर गिर पड़े.

Tags: French Open, Rohan Bopanna, Sports news, Tennis

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)