french open 2022 e0a4aee0a4b9e0a4bee0a4aee0a581e0a495e0a4bee0a4ace0a4b2e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a49ce0a58be0a495e0a58be0a4b5
french open 2022 e0a4aee0a4b9e0a4bee0a4aee0a581e0a495e0a4bee0a4ace0a4b2e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a49ce0a58be0a495e0a58be0a4b5 1

पेरिस. तेरह बार के चैंपियन स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने वर्ल्ड नंबर वन सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को हराकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन (French Open)  के सेमीफाइनल में जगह बना ली है , जहां उनका सामना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेवसे होगा. विश्व के पूर्व नंबर वन नडाल ने पुरुषों के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जोकोविच को 6-2, 4-6, 6-2, 7-6 से पराजित किया. यह महामुकाबला 4 घंटे 11 मिनट तक चला.

ओवरऑल कुल 21 ग्रैंड स्लैम जीत चुके ‘लाल बजरी’ के बादशाह नडाल ने 22वें ग्रैंड स्लैम की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. नडाल ने पहला सेट जीतकर शुरुआत अच्छी की लेकिन अगले सेट में वह लय बरकरार नहीं रख सके और दूसरा सेट 4-6 से हार गए. इसके बाद स्पेनिश खिलाड़ी ने दमदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट अपने नाम कर मुकाबले को जीत लिया.

यह भी पढ़ें:फ्रेंच ओपन: नोवाक जोकोविच के खिलाफ अपने पंसद के समय पर नहीं खेल पाएंगे राफेल नडाल

French Open 2022: नोवाक जोकोविच 16वीं बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में, अब नडाल से होगी तगड़ी भिड़ंत

टाई ब्रेकर में पहुंचे इस मुकाबले नडाल भारी पड़े. इस जीत से नडाल ने खुद को साबित किया कि आखिर क्यों उन्हें क्ले का किंग कहा जाता है. इस मुकाबले से पहले जोकोविच का नडाल के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 30-28 का था. फ्रेंच ओपन में नडाल ने जोकोविच के खिलाफ 9 में से सात मैच जीते थे जबकि दो हारे थे.

READ More...  शोएब मलिक से तलाक के बीच सानिया मिर्जा का बड़ा फैसला, छोड़ने जा रही हैं टेनिस, आगे का प्लान भी बताया

महिला एकल में मार्टिना और गॉफ सेमीफाइनल में होंगी आमने सामने
दूसरी ओर महिला एकल में इटली की मार्टिना ट्रेविसान ने क्वार्टर फाइनल में 17वीं वरीय कनाडा की लेलाह फर्नांडिज को तीन सेट चले कड़े मुकाबले में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना 18वीं वरीय कोको गॉफ से होगा. दुनिया की 59वें नंबर की खिलाड़ी ट्रेविसान ने रोलां गैरो पर दुनिया की 18वें नंबर की खिलाड़ी फर्नांडिज को दो घंटे और 21 मिनट में 6-2, 6-7(3), 6-3 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

दूसरे सेट में 5-4 के स्कोर पर सर्विस करते हुए 28 साल की ट्रेविसान को मैच प्वाइंट मिला था लेकिन उन्होंने इस मौके और सेट को गंवा दिया लेकिन तीसरे सेट में वह वापसी करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रही. इटली की खिलाड़ी की यह लगातार 10वीं जीत है. उन्होंने एक हफ्ते पहले रबात में होलोजिक डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीता था और इस दौरान स्टार खिलाड़ी मुगुरुजा गरबाइन को भी हराया.

सेमीफाइनल में ट्रेविसान की भिड़ंत कोको गॉफ से होगी जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में हमवतन अमेरिकी और पेरिस में 2018 की उप विजेता स्लोएंस स्टीफन्स को सीधे सेट में 7-5 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ट्रेविसान और 18 साल की कोको गॉफ के मुकाबले से तय हो गया है कि दोनों में से किसी एक को पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा.

READ More...  Khelo India Youth Gmaes : एमपी के खिलाड़ियों का जलवा बरकरार, केनो सलालम में 4 गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

Tags: French Open, French Open Quarter Finals, Novak Djokovic, Rafael Nadal

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)