friday ka rashifal e0a486e0a4b7e0a4bee0a4a2e0a4bc e0a4aee0a4bee0a4b9 e0a495e0a580 e0a4a8e0a4b5e0a4aee0a580 e0a4aae0a4b0 e0a4aae0a582e0a4b0
friday ka rashifal e0a486e0a4b7e0a4bee0a4a2e0a4bc e0a4aee0a4bee0a4b9 e0a495e0a580 e0a4a8e0a4b5e0a4aee0a580 e0a4aae0a4b0 e0a4aae0a582e0a4b0 1

मेष राशिफल

आज का दिन गृहस्थ एवं दांपत्य जीवन के लिए बहुत अनुकूल है. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय गुजरेगा. वहीं आप प्रेम का सुखद अनुभव पा सकेंगे. आर्थिक लाभ तथा प्रवास की भी संभावना है. विचारों में उग्रता तथा अधिकार की भावना बढ़ेगी. आपके काम की प्रशंसा भी हो सकती है. वाद-विवाद टालें. वाहन सुख अच्छा रहेगा.

वृष राशिफल

आज का दिन शुभ फलदायी है. आपका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सारा दिन आप आनंद और उल्लास में गुजारने वाले हैं. दिन के सभी काम योजनानुसार पूरे होंगे. इनकम की संभावना रहेगी. महिलाओं को मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे तथा लाभ होगा. बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा. कोई अधूरा काम पूरा हो सकता है.

मिथुन राशिफल

नए कामों की शुरुआत के लिए दिन अनुकूल नहीं है. जीवनसाथी और संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरुरत है. चर्चा, वाद-विवाद के दौरान मानहानि न हो. मित्रों के पीछे धन खर्च होगा. शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता के कारण उत्साह में कमी आएगी. विद्यार्थियों के लिए सामान्य रूप से समय अच्छा है.

कर्क राशिफल

शारीरिक-मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. छाती में दर्द या किसी विकार से परिवार में अशांति होगी. महिलाओं के साथ मनमुटाव और तकरार होने की संभावना है. सार्वजनिक रूप से मानहानि होने से दुःख होगा. समय से भोजन नहीं मिलेगा. अनिद्रा के शिकार होंगे. धन खर्च तथा अपयश का योग है.

सिंह राशिफल

आज के दिन आप शरीर में ताजगी और चित्त की प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. दोस्तों के साथ अधिक घनिष्ठता अनुभव करेंगे. मित्रों एवं स्वजनों के साथ पर्यटन का आयोजन होगा. आर्थिक लाभ होगा. प्रिय व्यक्ति की मुलाकात मन को आनंदित करेगी. भाग्यवृद्धि का प्रबल योग है. नए काम या योजना स्वीकार करने के लिए अनुकूल दिन है. संगीत के प्रति विशेष रुचि रहेगी.

READ More...  आज का राशिफल, 18 नवंबर 2022: मेष और वृष राशि वाले संतान की करेंगे चिंता, मिथुन राशि वाले संभलकर करें निवेश

कन्या राशिफल

परिवार में सुख-शांति और परिजनों के साथ आनंद आज के दिन को खुशहाल बनाएंगे. आज आपकी मधुरवाणी का जादू अन्य लोगों को प्रभावित करेगा. कहीं घूमने जाने की संभावना है. मिष्टान्न के साथ मनपसंद भोजन मिलेगा. आयात-निर्यात के व्यापार में अच्छी सफलता मिलेगी. वाद-विवाद की आशंका बनी रहेगी.

तुला राशिफल

अपनी कला को बाहर लाने के सुनहरे अवसरों को हाथ से न जाने दें. आपकी रचनात्मक और कलात्मक शक्ति अधिक निखरेगी. शारीरिक, मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी. मनोरंजन की प्रवृत्ति में दोस्तों तथा परिजनों के साथ भाग लेंगे. आर्थिक लाभ होगा. सुंदर भोजन वस्त्र और वाहन सुख की प्राप्ति होगी. प्रिय व्यक्ति की मुलाकात तथा काम में सफलता का योग है. दांपत्यजीवन में विशेष मधुरता रहेगी.

वृश्चिक राशिफल

आज आपके विदेश में बसनेवाले स्नेहीजन या मित्रों से शुभ समाचार मिलने की संभावना है. लाभ होगा. आमोद- प्रमोद की प्रवृत्तियों में पैसे खर्च होंगे. दांपत्यजीवन में जीवनसाथी के साथ निकटता के पल व्यतीत कर सकेंगे. कोर्ट-कचहरी के मामलों में संभलकर कार्य करना उचित रहेगा. ऑफिस में स्त्री वर्ग से लाभ होने की संभावना है.

धनु राशिफल

आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक दृष्टि से आपके लिए आज का दिन लाभदायी है. गृहस्थजीवन का संपूर्ण आनंद ले पाएंगे. आप रोमांटिक बने रहेंगे. मित्रों के साथ किसी रमणीय स्थल पर घूमने जा सकते हैं. जीवन साथी की तलाश करने वालों का रिश्ता पक्का हो सकता है. पुत्र और पत्नी की ओर से आप को आर्थिक लाभ मिलेगा. आय में वृद्धि तथा व्यापार में लाभ मिलने का दिन है. मित्रों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. आज अच्छे भोजन का योग है.

READ More...  Tuesday Ka Rashifal: आज के दिन नकारात्मक विचारों से मन रहेगा परेशान, बिगड़ेंगे काम, पढ़ें अपना राशिफल

मकर राशिफल

आप का दिन संघर्षमय रहेगा. आज के दिन आग, पानी या वाहन सम्बंधित दुर्घटना हो सकती है, आप सावधान रहें. व्यापार में चिंता बनी रहेगी. व्यापार के लिए यात्रा करने से लाभ होगा. अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. नौकरी में पदोन्नति होगी. संतान की पढ़ाई के संबंध में आपको संतोष का अनुभव होगा. गृहस्थ जीवन आनंदपूर्वक बीतेगा. धन और मान-सम्मान मिलेगा. सगे संबंधी एवं मित्रों से लाभ होगा.

कुंभ राशिफल

आज आपको बेचैनी, थकान का अनुभव होगा. हालांकि मानसिक स्वस्थता बनाए रख सकेंगे. शरीर में ताजगी का अभाव रहेगा. इससे काम करने का उत्साह नहीं रहेगा. ऑफिस तथा काम-काज की जगह अधिकारियों की नाराजगी का शिकार होना पड़ेगा. मौज-शौक और घूमने-फिरने के पीछे खर्च होगा. लंबी यात्रा होगी. विदेश से समाचार मिलेगा. संतान से जुड़े मामलों के कारण उलझन की स्थिति रह सकती है. विरोधियों से वाद-विवाद न करें.

मीन राशिफल

स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. बीमारी के पीछे खर्च करने पड़ेंगे. अचानक धन खर्च होगा. अन्य कामकाज में भी आपको थोडे़ विरोध का अनुभव करना पड़ सकता है. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव की संभावना है. दूसरों से संभलकर बोलें. आकस्मिक धन लाभ से आपकी तकलीफ दूर होगी. आध्यात्मिकता से मन को शांति मिलेगी.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)