
रिपोर्हट- रिकांत शर्मा
आगरा. इस साल जी-20 की मेजबानी भारत के हाथों में सौपी गयी है. तमाम देशों के प्रतिनिधि भारत का दौरा करेंगे. इसके साथ ही आगरा में भी जी 20 समिट के तहत कार्यक्रम किए जाने हैं .जिसको लेकर अब आगरा में भी तैयारियां जोरों शोरों पर शुरू कर दी गई है. आगरा प्रशासन भी तैयारियों को लेकर जुट गया है. मंगलवार को आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता, जिला अधिकारी नवनीत चहल, एडी एबीसी समेत अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने वीआईपी रोड का निरीक्षण किया. खामियों को नोट किया और जल्द ही इन्हें दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए हैं.
G20 समिट के तहत कई कार्यक्रम आगरा ताज नगरी में किए जाने हैं. फरवरी माह में G-20 समिट का प्रतिनिधिमंडल आगरा में दौरे पर रहेगा. यही वजह है कि आगरा शहर को चमकाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. वीआईपी मार्ग से लेकर जिन जिन स्थानों और स्मारकों पर जी-20 सम्मेलन के प्रतिनिधि रहेंगे उन्हें खूबसूरत बनाया जाएगा. वीआईपी रोड की बात की जाए तो जिस वीआईपी रोड से प्रतिनिधिमंडल गुजरेगा, उसे एक ही कलर में रंगा जाएगा. इस रूट की सभी दुकानें और मकान है एक ही कलर में रंगी नजर आएंगी. अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों को आगरा शहर में किसी भी तरह की गंदगी और खामी नजर ना आए इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है.
शहर में लगा दिए जी20 सम्मेलन के बैनर
हाल ही में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने 13 सितंबर को एक प्रेस रिलीज जारी की थी. जिसमें जानकारी दी थी कि भारत 1 साल के लिए जी-20 देशों की अध्यक्षता करेगा. 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक भारत के अध्यक्षता में देश में जी-20 की 200 से ज्यादा बैठकर कराई जाएंगी . इसमें उत्तर प्रदेश के कई जिला और शहरों को चुना है . इनमें से आगरा भी एक है. जी20 समिट की कई बैठक आगरा में होनी है. कई प्रतिनिधि आगरा के स्मारकों ,ताजमहल ,लाल किला और फतेहपुर सिकरी को निहार सकते है. जिन जिन स्थानों पर यह प्रतिनिधिमंडल जाएगा या फिर जहां-जहां यह बैठक आयोजित की जाएंगी. उन जगहों को खूबसूरत बनाया जा रहा है . जी 20 सम्मेलन के बड़े-बड़े बैनर शहर में लगा दिए गए हैं .कहा जा सकता है कि इस सम्मेलन के तहत आने वाले सभी प्रतिनिधियों का आगरा बांहे खोल के स्वागत करने के लिए तैयार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 15:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)