
हाइलाइट्स
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि किसी भी हाल में कम कीमत पर तेल नहीं बेचेंगे.
जी-7 देशों ने रूस तेल की कीमत पर कैप लगाने का वादा किया है.
रूस के बजट का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा तेल से आता है.
मॉस्को. एक तरफ ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) ने दुनिया भर में बेचे जाने वाले रूसी तेल की कीमत पर कैप लगाने का वादा किया है. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बयान जारी करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि रूस किसी भी हालत में कम कीमत पर तेल नहीं बेचेगा. पुतिन ने कहा कि जी7 कोई नियम बना लें लेकिन रूस अपने तेल को कम दाम पर नहीं बेचेगा. बता दें कि रूस के बजट का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा तेल से आता है.
रूसी ऊर्जा सप्ताह 2022 कार्यक्रम में बोलते हुए पुतिन ने कहा कि मुझे यह कहना है कि रूस हमारे अपने हितों के खिलाफ काम नहीं करेगा. हम तेल या गैस को कीमत पर ऑफर करके अपनी स्थिति को कमजोर करने का काम नहीं करेंगे. हम उनके आगे नहीं झुकेंगे. हम दूसरों द्वारा तय किए गए नियमों पर नहीं चलेंगे. हम अपने नुकसान के लिए काम नहीं करेंगे. यूरोन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध आंठवें महीने में प्रवेश कर गया है. जिसका कोई हल नहीं निकल रहा है. इसके चलते पश्चिमी देशों को शक है कि रूस तेल की निरंतर बिक्री के कारण अपना मुनाफा बढ़ा रहा है और इसके साथ युद्ध को भी तेज कर रहा है.
यूरोन्यूज की रिपोर्ट में रूस के केंद्रीय बैंक के हवाले से बताया गया है कि कच्चे तेल का निर्यात साल 2021 में 113 बिलियन यूरो था. बता दें कि अगर जी-7 तेल की कीमत पर कैप यानी कि रोक लगाता है कि रूस दुनिया के अन्य देशों में उससे ज्यादा कीमत पर बेच नहीं पाएगा. हालांकि अभी तक जी-7 ने रूसी तेलों की कीमत तय नहीं की है. बुधवार को पुतिन ने कहा कि उनका देश बाल्टिक सागर के माध्यम से जर्मनी जाने वाली नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन से यूरोप को गैस की आपूर्ति फिर शुरू करने के लिए तैयार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 05:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)