g20 e0a4b6e0a4bfe0a496e0a4b0 e0a4b8e0a4aee0a58de0a4aee0a587e0a4b2e0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4a7e0a4bee0a4a8e0a4ae
g20 e0a4b6e0a4bfe0a496e0a4b0 e0a4b8e0a4aee0a58de0a4aee0a587e0a4b2e0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4a7e0a4bee0a4a8e0a4ae 1

नई दिल्ली:  इंडोनेशिया में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) विभिन्न विश्व नेताओं को हिमाचल प्रदेश की कई अनूठी कलात्मक और हस्तशिल्प वस्तुएं उपहार में देंगे. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे विश्व स्तर पर हिमाचल प्रदेश की कला और संस्कृति के प्रसार को बढ़ावा मिलेगा. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री दुनिया के विभिन्न नेताओं को चंबा के रूमाल, कांगड़ा की लघु पेंटिंग, किन्नौरी शॉल, कुल्लू शॉल और कनाल पीतल जैसी चीजें उपहार में देंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कला और संस्कृति विभिन्न देशों में दूर-दूर तक जाएगी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, G20 शिखर सम्मेलन 15 और 16 नवंबर को बाली में हो रहा है और प्रधानमंत्री मोदी का इसमें भाग लेने वाले शीर्ष नेताओं में शामिल होना तय है. G20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है जो वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है.

पीएम मोदी ने लॉन्च किया G20 का लोगो, जानें कमल और इसकी 7 पंखुड़ियों का महत्व

बता दें कि इस G20 शिखर सम्मलेन में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन (EU) शामिल हैं. (पीटीआई से इनपुट के साथ)

READ More...  यूक्रेन संकट के बाद पहला BRICS सम्मेलन आज! एक मंच पर होंगे मोदी-जिनपिंग-पुतिन

Tags: G20, Himachal, PM Modi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)