galwan e0a48be0a49ae0a4be e0a49ae0a4a1e0a58de0a4a2e0a4be e0a495e0a587 e0a4b8e0a4aae0a58be0a4b0e0a58de0a49f e0a4aee0a587e0a482 e0a4aa

मुंबई. Richa Chadha Galwan Row: ऋचा चड्ढा ने हाल में गलवान को लेकर एक विवादित ट्वीट कर दिया. उनके इस ट्वीट ने बवाल मचा दिया है. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी कड़े शब्दों में उनकी निंदा कर रहे हैं. जहां नेटिज़न्स उन्हें और उनके एक्टर पति अली फजल को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं सेलिब्रिटी भी उनके बयान की निंदा करने के लिए खुले में आ गए हैं. फिल्ममेकर अशोक पंडित, अक्षय कुमार और के के मेनन ने ट्वीट कर ऋचा की कड़े शब्दों में निंदा की. इनके बाद, अब फिल्म ‘ऊंचाई’ को सक्सेस को एन्जॉय कर रहे अनुपम खेर भी ऋचा पर भड़क गए हैं.

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इसे शर्मनाक और पॉपुलैरिटी हासिल करने वाला बताया. ऋचा अपना ट्वीट डिलीट कर चुकी हैं, लेकिन उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट अब इंटरनेट पर वायरल है. अनुपम ने शेयर करते हुए लिखा, “देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है.”

Anupam kher Tweet

अनुपम खेर का ट्वीट.

अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना… इससे ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है.” वहीं, विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी दो ट्वीट कर ऋचा चड्ढा पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “बॉलीवुड संस्थानों, दमन और सत्ता के खिलाफ सबसे पहले खड़े होते हैं. वे बॉलीवुड के संस्थानों के सामने सबसे पहले घुटने टेकने वाले भी हैं.”

READ More...  KL Rahul-Athiya Wedding: आज पराई हो जाएंगी सुनील शेट्टी की बिटिया अथिया; खास मेहमानों के बीच होंगे फेरे

ऋचा चड्ढा के बयान पर भड़के अक्षय कुमार, बोले – ‘इससे ज्‍यादा सेना का अपमान कभी नहीं हुआ’

Vivek Agnihotri Tweet

विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट.

विवेक अग्निहोत्री ने फिर किया ऋचा को टारगेट

विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा, “लेकिन हमारी महान सेना पर सवाल उठाने के लिए उनके पास जुबां हैं.” अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “अगर मणिरत्नम कश्मीर में ब्राह्मणों को आतंकवादी के तौर पर दिखाते तो वही खुश होती. इन जैसे क्रेजी लोगों के लिए नफरत और विक्टिम कार्ड के अलावा कुछ और मायन नहीं रखता. यह भी एक तरह की ऋचा चड्ढा हैं.”

Prakash Raj Tweet

प्रकाश राज का ट्वीट.

ऋचा चड्ढा के सपोर्ट में आए प्रकाश राज

वहीं, दिग्गज प्रकाश राज ने ऋचा चड्ढा को सपोर्ट किया और अक्षय कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में ऋचा को ट्रोल करने वाला ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. प्रकाश ने लिखा, “मुझे आपसे यह उम्मीद नहीं थी अक्षय कुमार… ऋचा चड्ढा ने आपसे ज्यादा प्रासंगिक बात कही है.. सिर्फ पूछ रहा हूं.” दरअसल, अक्षय ने ऋचा के ट्वीट पर दुख जताया था और उन्हें भारतीय सेना का मजाक नहीं उड़ाने की नसीहत दी थी.

Tags: Anupam kher, Richa Chadha

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)