garry sandhu punjabi singer e0a4aae0a482e0a49ce0a4bee0a4ace0a580 e0a4b8e0a4bfe0a482e0a497e0a4b0 e0a497e0a588e0a4b0e0a580 e0a4b8e0a482e0a4a7
garry sandhu punjabi singer e0a4aae0a482e0a49ce0a4bee0a4ace0a580 e0a4b8e0a4bfe0a482e0a497e0a4b0 e0a497e0a588e0a4b0e0a580 e0a4b8e0a482e0a4a7 1

हाइलाइट्स

गैरी संधू ने कहा-चोर मेरे घर आए और मेरे बच्चे और मां का कीमती सामान ले गए
सिंगर ने कहा, चोरों ने मेरे घर में गंद डाल दिया. जूते पहनकर ही घर के अंदर घुस गए

चंडीगढ़. मशहूर पंजाबी गायक गैरी संधू (Punjabi Singer Garry Sandhu’s) के घर चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी पंजाबी गायक गैरी संधू के इंग्‍लैंड (England) स्थित घर में हुई है. चोर उनके घर से काफी सामान ले उड़े हैं.

इस घटना को लेकर गायक गैरी संधू ने खुद सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो भी पोस्‍ट क‍िया है. और गहरी नाराजगी भी जाह‍िर की है. संधू ने चोरों को गालियां भी दी हैं और उनको पकड़वाने वाले को 5000 पाउंड इनाम के तौर पर देने की घोषणा भी की है.

पढ़ें- Punjab: विजिलेंस ब्यूरो ने SI को रिश्वत लेते दबोचा, दी थी ये धमकी, मांगे थे 50 हजार

संधू ने चोरों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘चोरी करनी है तो करो, लेकिन चप्पल तो घर दे बाहर लाके आया करो, सारा गंद पाके गए हो.’ वहीं, संधू ने चोरों को पकड़वाने वालों के लिए इनाम की घोषणा भी की है. गैरी ने कहा है कि जो इन चोरों के बारे जानकारी देगा, उसे 5000 पाउंड इनाम के तौर पर दिया जाएगा.

तीन साल पहले जालंधर के शोरूम में भी हुई थी चोरी
बताते चलें क‍ि तीन साल पहले गैरी संधू के जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित फ्रेश कलेक्शन शोरूम में चोरों ने करीब 22 लाख रुपये के डिजाइनर गार्मेंट्स और 22 हजार कैश चुराया था. शोरूम में चोर रात्र‍ि 2.01 बजे दाखिल हुए थे और करीब 40 मिनट तक चोरों ने चोरी को अंजाम द‍िया था. बताया गया था क‍ि चोर सामान को 12 बोरों में भरकर ले गए थे.

READ More...  UN ने यूक्रेन पर हमला करने और नुकसान पहुंचाने के लिए रूस से मांगा जवाब

Tags: Crime News, Punjab news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)