
हाइलाइट्स
गैरी संधू ने कहा-चोर मेरे घर आए और मेरे बच्चे और मां का कीमती सामान ले गए
सिंगर ने कहा, चोरों ने मेरे घर में गंद डाल दिया. जूते पहनकर ही घर के अंदर घुस गए
चंडीगढ़. मशहूर पंजाबी गायक गैरी संधू (Punjabi Singer Garry Sandhu’s) के घर चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी पंजाबी गायक गैरी संधू के इंग्लैंड (England) स्थित घर में हुई है. चोर उनके घर से काफी सामान ले उड़े हैं.
इस घटना को लेकर गायक गैरी संधू ने खुद सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. और गहरी नाराजगी भी जाहिर की है. संधू ने चोरों को गालियां भी दी हैं और उनको पकड़वाने वाले को 5000 पाउंड इनाम के तौर पर देने की घोषणा भी की है.
पढ़ें- Punjab: विजिलेंस ब्यूरो ने SI को रिश्वत लेते दबोचा, दी थी ये धमकी, मांगे थे 50 हजार
संधू ने चोरों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘चोरी करनी है तो करो, लेकिन चप्पल तो घर दे बाहर लाके आया करो, सारा गंद पाके गए हो.’ वहीं, संधू ने चोरों को पकड़वाने वालों के लिए इनाम की घोषणा भी की है. गैरी ने कहा है कि जो इन चोरों के बारे जानकारी देगा, उसे 5000 पाउंड इनाम के तौर पर दिया जाएगा.
तीन साल पहले जालंधर के शोरूम में भी हुई थी चोरी
बताते चलें कि तीन साल पहले गैरी संधू के जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित फ्रेश कलेक्शन शोरूम में चोरों ने करीब 22 लाख रुपये के डिजाइनर गार्मेंट्स और 22 हजार कैश चुराया था. शोरूम में चोर रात्रि 2.01 बजे दाखिल हुए थे और करीब 40 मिनट तक चोरों ने चोरी को अंजाम दिया था. बताया गया था कि चोर सामान को 12 बोरों में भरकर ले गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Punjab news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 10:51 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)