gas price hike e0a4aee0a4b9e0a482e0a497e0a4bee0a488 e0a495e0a4be e0a48fe0a495 e0a494e0a4b0 e0a49de0a49fe0a495e0a4be e282b98 12 e0a495e0a4bf
gas price hike e0a4aee0a4b9e0a482e0a497e0a4bee0a488 e0a495e0a4be e0a48fe0a495 e0a494e0a4b0 e0a49de0a49fe0a495e0a4be e282b98 12 e0a495e0a4bf 1

हाइलाइट्स

APM Gas के लिए भुगतान की जाने वाली दर में बढ़ोतरी
एपीएम गैस की कीमतें सिर्फ एक साल में लगभग 5 गुना बढ़ गई हैं.
जेफ्रीज ने कहा कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को सीएनजी की कीमत 8 रुपये प्रति किलो बढ़ाने की जरूरत होगी.

नई दिल्ली. महंगाई की मार झेल रहे आम जनता को एक और झटका लग सकता है. दरअसल, नैचुरल गैस (Natural Gas) की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि के बाद सीएनजी (CNG) 8 से 12 रुपये प्रति किलो महंगी हो सकती है जबकि रसोई गैस (LPG) के भाव में 6 रुपये प्रति यूनिट का इजाफा किया जा सकता है. विश्लेषकों ने यह अनुमान जताया है.

सरकार ने पिछले सप्ताह पुराने गैस क्षेत्रों से उत्पादित गैस (APM Gas) के लिए भुगतान की जाने वाली दर को मौजूदा 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति यूनिट कर दिया. वहीं, मुश्किल क्षेत्रों से निकाली जाने वाली गैस की कीमत 9.92 डॉलर से बढ़ाकर 12.6 डॉलर प्रति यूनिट कर दी गई है.  इसी दर के आधार पर देश में उत्पादित गैस के लगभग दो-तिहाई हिस्से की बिक्री होती है.

ये भी पढ़ें- महंगाई को लेकर RBI ने कहा- FY24 में यह घटकर 5.2% पर आ सकती है

बिजली बिल से लेकर खेती-बाड़ी तक असर
नैचुरल गैस फर्टिलाइजर्स बनाने के साथ बिजली पैदा करने के लिए एक प्रमुख कच्चा माल है. इसे सीएनजी में भी परिवर्तित किया जाता है और पाइप के जरिए इसे रसोई में खाना पकाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

एपीएम गैस की कीमतें सिर्फ एक साल में लगभग 5 गुना बढ़ गई
कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि एपीएम गैस की कीमतें सिर्फ एक साल में लगभग 5 गुना बढ़ गई हैं. सितंबर, 2021 में इसकी कीमत 1.79 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से सितंबर 2021 में 8.57 डॉलर तक पहुंच गई थी.

READ More...  Multibagger Stock : एक महीने में 1 लाख के 3 लाख रुपये बनाने वाला शेयर आज फिर दौड़ा, 5% बढ़त बनाई

कच्चे माल की ऊंची लागत की वजह से सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी
एमएमबीटीयू गैस मूल्य में प्रत्येक डॉलर की वृद्धि पर सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) संस्थाओं को सीएनजी की कीमत 4.7 से 4.9 रुपये प्रति किलो बढ़ानी पड़ती है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, कच्चे माल की ऊंची लागत के प्रभाव को पूरी तरह से दूर करने के लिए सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 6.2 रुपये प्रति मानक घनमीटर और 9 से 12.5 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि करने की आवश्यकता होगी.

ये भी पढ़ें- क्या दबे पांव आ रही है मंदी? कंपनियों की गिरती सेल से बना 2008 की मंदी से पहले जैसा माहौल

जेफ्रीज ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी और पीएनजी की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को सीएनजी की कीमत 8 रुपये प्रति किलो बढ़ाने की जरूरत होगी, जबकि मुंबई में खुदरा विक्रेता महानगर गैस लिमिटेड को कीमतों में 9 रुपये की बढ़ोतरी करनी होगी.

घरेलू गैस मूल्य फार्मूले पर फिर से विचार करने की जरूरत
कोटक ने कहा कि कई कारणों से घरेलू गैस मूल्य फार्मूले पर फिर से विचार करने और ‘फ्लोर/सीलिंग’ मूल्य पेश करने की गंभीर आवश्यकता है.

Tags: CNG, CNG price

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)