ghaziabad e0a4aee0a587e0a482 e0a4abe0a4bfe0a4b0 e0a4a4e0a587e0a482e0a4a6e0a581e0a48f e0a495e0a4be e0a496e0a58ce0a4ab e0a4b0e0a4bee0a49c
ghaziabad e0a4aee0a587e0a482 e0a4abe0a4bfe0a4b0 e0a4a4e0a587e0a482e0a4a6e0a581e0a48f e0a495e0a4be e0a496e0a58ce0a4ab e0a4b0e0a4bee0a49c

गाजियाबाद. जिले के राजनगर इलाके में तेंदुआ देखा गया. इसकी खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई. तेंदुआ वहां स्थित घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कैमरा में तेंदुआ दिखाई देने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं फिलहाल वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है. मंगलवार  देर रात राजनगर सेक्टर 13 निवासी अरिहंत जैन के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ कैद  हुआ है. रात करीब दो बजे के करीब तेंदुआ सीसीटीवी में दिखा। सुबह जब फुटेज देखा गया तो तेंदुए की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

रिहायशी इलाके में तेंदुआ दिखाई देने के बाद इलाके के लोग भय में जी रहे हैं। वहीं सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- अभी थोड़ी आजादी मिलना बाकि है, डेढ़ दशक में पूरी तरह से स्वतंत्र होंगेः राजनाथ सिंह

इस मामले में जिला वन अधिकारी ( डीएफओ ) दीक्षा भंडारी का कहना है कि जैसे ही वन विभाग को सूचना मिली कि राजनगर में तेंदुआ दिखाई दिया है. जिसके बाद ही तेंदुए की निशानदेही के लिए मौके पर टीम भेजी गई. हालांकि तेंदुए के निशान नहीं मिले हैं फिर भी एहतियातन इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। रेजिडेंट्स को सचेत करने के लिए पुलिस विभाग से भी सहयोग मांगा गया है.

इसे भी पढ़ें-  बिहार में कैसे लागू हो सकेगी पूर्ण शराबबंदी, समीक्षा बैठक से पहले CM नीतीश को 2 पूर्व DGP ने दिये अहम सुझाव

एक साल पहले भी दिखा था तेंदुआ 

READ More...  Video Kachchaa Chitthaa: बेटियों से हारी सरकार

गौरतलब है कि राजनगर इलाके में करीब 1 साल पहले भी तेंदुआ देखा गया था, जिसके बाद वन विभाग ने राजनगर से सटे जंगल में पिंजरे भी लगाए थे. लेकिन उसके बाद तेंदुआ गायब हो गया था. अब एक बार फिर से इसी इलाके में तेंदुआ दिखाई देने से दहशत का माहौल है.

Tags: Ghaziabad News, Leopard

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)