gold price e0a4b8e0a58be0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a4b0e0a587e0a49f e0a4ace0a59de0a495e0a4b0 e0a4aae0a4b9e0a581e0a482e0a49ae0a587 55000
gold price e0a4b8e0a58be0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a4b0e0a587e0a49f e0a4ace0a59de0a495e0a4b0 e0a4aae0a4b9e0a581e0a482e0a49ae0a587 55000 1

नई दिल्ली. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 38 रुपये बढ़कर 54,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले सत्र में सोने का भाव (Gold Price) 54,702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत (Silver Price) 328 रुपये की गिरावट के साथ 67,984 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा कि ब्याज दरों में और वृद्धि होने की संभावना के बीच आरंभिक कारोबार के दौरान सोने की कीमत में गिरावट के बाद स्थिर के रुख के साथ कारोबार हुआ. कारोबारियों की निगाह चीन में कोविड की स्थिति पर है.

ये भी पढ़ें: नियमों का पालन नहीं करने वाले बिल्डर्स की खैर नहीं, रेरा ने ठोका 1.77 करोड़ रुपये का जुर्माना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,794 डॉलर प्रति औंस पर स्थिरता के रुख के साथ कारोबार कर रहा था. जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.13 डॉलर प्रति औंस रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा कि एशियाई कारोबार में सोने की कीमतों में स्थिरता रही. कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 1,794 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही.

ये भी पढ़ें: दुनिया को 2022 में किए गए ‘कर्मों’ का फल भुगतना होगा 2023 में, RBI ने क्यों कहा ऐसा? जानिए 

सोने का रेट जानना है बेहद आसान
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

READ More...  खाद्य तेल की कीमत 10 से 12 रुपए और कम होने की उम्मीद, वैश्विक कीमतों में गिरावट का मिल सकता है लाभ

सोने की शुद्धता की जांच कैसे करें
आप घर बैठे बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) के जरिए सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. अगर सोने का लाइसेंस नंबर, हॉलमार्क या रजिस्ट्रेशन नंबर गलत है तो आप इसकी शिकायत सीधे सरकार को कर सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी भी आपको मिलती रहेगी.

Tags: Gold, Gold Price Today, Gold Rate Today, Silver price

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)