gold price today e0a4b8e0a4aae0a58de0a4a4e0a4bee0a4b9 e0a495e0a580 e0a4b6e0a581e0a4b0e0a581e0a486e0a4a4 e0a4b8e0a58be0a4a8e0a587 e0a495
gold price today e0a4b8e0a4aae0a58de0a4a4e0a4bee0a4b9 e0a495e0a580 e0a4b6e0a581e0a4b0e0a581e0a486e0a4a4 e0a4b8e0a58be0a4a8e0a587 e0a495 1

मुंबई. आज सप्ताह की शुरुआत सोने की कीमतों में गिरावट के साथ देखने को मिल रही है. हालांकि चांदी फिलहाल हरे निशान में ट्रेड कर रही है. आज सोमवार को एमसीएक्स पर गोल्ड लाल निशान में खुला. ओपन होने के बाद 24 कैरेट गोल्ड का भाव लगभग 125 रुपये (0.26%) की गिरावट के साथ लगभग 50,400.00 रुपए प्रति दस ग्राम पर चल रहा है. वहीं, चांदी का रेट मामूली बढ़त के साथ 55085.00 रुपए प्रति किलोग्रा पर नजर आ रहा है.

पिछले हफ्ते सोने –चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले बिजनेस वीक (22 से 26 अगस्त) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 50,770 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 50,877 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 53,363 से बढ़कर 54,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. अब इस हफ्ते की शुरुआत सोने में गिरावट के साथ हुई है.

यह भी पढ़ें- PPF पर आसानी से मिलता है सस्ता लोन, एक्सपर्ट्स से समझिए किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

आगे तेजी की उम्मीद
आईआईएफएल सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट ( रिसर्च एंड कमोडिटी) अनुज गुप्ता ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस सप्ताह में सोना और चांदी पॉजिटिव ट्रेड कर सकते हैं. सोने को 50100 ($1700) पर सपोर्ट और 50900 ($1735) के स्तर पर रेजिस्टेंस मिल सकता है. चांदी को 54500 ($18) पर सपोर्ट और 56500 ($19.50) के स्तर पर रेजिस्टेंस मिल सकता है.

READ More...  वीवो इंडिया ने कस्टम ड्यूटी में धोखाधड़ी कर की 2,217 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी! जांच एजेंसी ने पूरा पैसा भरने को कहा

यह भी पढ़ें- ये 5 स्मॉल सेविंग स्कीम आपको देती हैं सुरक्षा के साथ शानदार रिटर्न, क्या है इनकी खासियत?

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

Tags: Gold, Gold price News, Gold Price Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)