gold price today e0a4b8e0a58be0a4a8e0a4be e282b9389 e0a4b9e0a581e0a486 e0a4b8e0a4b8e0a58de0a4a4e0a4be e0a49ae0a4bee0a482e0a4a6e0a580 e0a4ae
gold price today e0a4b8e0a58be0a4a8e0a4be e282b9389 e0a4b9e0a581e0a486 e0a4b8e0a4b8e0a58de0a4a4e0a4be e0a49ae0a4bee0a482e0a4a6e0a580 e0a4ae 1

हाइलाइट्स

सोना 389 रुपया टूटकर 51,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद
चांदी की कीमत भी 1,607 रुपये लुढ़़ककर 56,247 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई
अप्रैल से जुलाई के बीच अच्छी मांग के बूते सोने का आयात 6.4 फीसदी बढ़कर 12.9 अरब डॉलर रहा

नई दिल्ली. अगर आप सोना या चांदी (Gold-Silver) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 51,995 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं और अब यह 56,247 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

जानें क्‍या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 389 रुपया टूटकर 51,995 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 52,384 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें- Gold Reserves: अमेरिका के पास है सबसे ज्यादा सोना, टॉप-10 देशों में भारत भी शामिल

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इस दौरान चांदी की कीमत भी 1,607 रुपये लुढ़़ककर 56,247 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,854 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.

कैसे पता लगाएं सोने का नया भाव?
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
अप्रैल से जुलाई के बीच सोने का आयात 6.4 फीसदी बढ़कर 12.9 अरब डॉलर रहा
देश में चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई के बीच अच्छी मांग के बूते सोने का आयात 6.4 फीसदी बढ़कर 12.9 अरब डॉलर रहा है जिससे देश के चालू खाते के घाटे पर असर पड़ने की आशंका है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में 12 अरब डॉलर का सोने का आयात किया गया था. वाणिज्य मंत्रालय के हाल के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2022 में पीली धातु का आयात 43.6 फीसदी गिरकर 2.4 अरब डॉलर रहा था. चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात करीब 7 फीसदी बढ़कर 13.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

READ More...  सिर्फ 1 लाख डाउनपेमेंट देकर घर ले जाएं टाटा पंच, महीने की EMI और ब्याज की पूरी डिटेल

Tags: Gold, Gold price, Gold Price Today, Silver price, Silver Price Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)