gold price today e0a4b8e0a58be0a4a8e0a4be 303 e0a4b0e0a581e0a4aae0a4afe0a587 e0a49fe0a582e0a49fe0a4be e0a49ae0a4bee0a482e0a4a6e0a580 e0a495
gold price today e0a4b8e0a58be0a4a8e0a4be 303 e0a4b0e0a581e0a4aae0a4afe0a587 e0a49fe0a582e0a49fe0a4be e0a49ae0a4bee0a482e0a4a6e0a580 e0a495 1

हाइलाइट्स

सोने का भाव जानने के लिए इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल दें.
सोना 303 रुपये के नुकसान के साथ 50,616 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद
चांदी 27 रुपये की मजबूती के साथ 57,457 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद

नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में कमी आई है. वहीं चांदी महंगी हुई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने (Gold) की कीमत में 303 रुपये की गिरावट आई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 27 रुपये की मामूली तेजी दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

जानें क्‍या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 303 रुपये के नुकसान के साथ 50,616 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,593 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
वहीं, चांदी 27 रुपये की मजबूती के साथ 57,457 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी का पिछला बंद भाव 57,430 रुपये प्रति किग्रा था.

ये भी पढ़ें- भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा, लगातार क्यों आ रही गिरावट?

सोने का रेट जानना है बेहद आसान
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

सोने की शुद्धता की जांच कैसे करें
आप घर बैठे बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) के जरिए सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. अगर सोने का लाइसेंस नंबर, हॉलमार्क या रजिस्ट्रेशन नंबर गलत है तो आप इसकी शिकायत सीधे सरकार को कर सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी भी आपको मिलती रहेगी.

READ More...  Ola आखिर क्यों है हाइड्रोजन कारों के खिलाफ? कंपनी के CEO ने बताई वजह

जेम्स और ज्वेलरी के निर्यात में मामूली गिरावट
बता दें कि देश का जेम्स और ज्वेलरी निर्यात जुलाई में एक साल पहले के समान महीने की तुलना में मामूली घटकर 24,913.99 करोड़ रुपये रह गया. जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने गुरुवार (25 अगस्त, 2022) को यह जानकारी दी. एक साल पहले समान महीने में जेम्स और ज्वेलरी निर्यात 25,157.64 करोड़ रुपये रहा था.

Tags: Gold, Gold price, Gold Price Today, Silver price, Silver Price Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)