
हाइलाइट्स
सोना 352 रुपये बढ़कर 53,677 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पर बंद
चांदी की कीमत 1447 रुपये बढ़कर 65,003 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद
सोने का भाव जानने के लिए इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल दें
नई दिल्ली. यूएस बॉन्ड यील्ड में नरमी के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में उछाल आया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने (Gold) की कीमत में 352 रुपये की तेजी आई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 1447 रुपये की उछाल दर्ज हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
जानें क्या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 352 रुपये बढ़कर 53,677 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें- Forex Reserves: लगातार दूसरे हफ्ते बढ़ा देश का खजाना, जानें कितना है गोल्ड रिजर्व
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह चांदी की कीमत भी 1447 रुपये बढ़कर 65,003 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
एक मिस्ड कॉल के जरिए लगा सकेंगे सोने के रेट का पता
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
रुपया 8 पैसे बढ़कर 81.22 प्रति डॉलर पर
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया गुरुवार को 8 पैसे के सुधार के साथ 81.22 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के ब्याज दरों में वृद्धि की गति धीमी करने के संकेत के बाद डॉलर के व्यापक स्तर कमजोर होने के साथ रुपये में मजबूती आई.
FY23 के पहले 7 महीने में सोने का आयात 17% घटकर 24 अरब डॉलर पर
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह (अप्रैल-अक्टूबर) में 17.38 फीसदी घटकर 24 अरब डॉलर रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 29 अरब डॉलर रहा था. आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में सोने का आयात पिछले साल के समान महीने की तुलना में 27.47 फीसदी घटकर 3.7 अरब डॉलर रह गया है. इसी तरह अक्टूबर में चांदी का आयात भी 34.80 फीसदी घटकर 58.5 करोड़ डॉलर रह गया. हालांकि, अप्रैल-अक्टूबर में चांदी का आयात बढ़कर 4.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.52 अरब डॉलर था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold
FIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 16:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)