
हाइलाइट्स
सोना अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.12 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है.
चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.29 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रही है.
अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर मूल्य 1,778.78 डॉलर प्रति औंस रहा.
नई दिल्ली. सोने और चांदी की कीमतों में एक दिन पहले आई गिरावट की भरपाई आज हो रही है. ग्लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ने की वजह से बुधवार सुबह भारतीय वायदा बाजार में भी सोने और चांदी के भाव बढ़ गए और सोना एक बार फिर 52 हजार के करीब जा पहुंचा.
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 60 रुपये चढ़कर 51,897 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 51,843 रुपये के स्तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग बढ़ने से जल्द इसकी कीमत 51,900 रुपये के करीब पहुंच गई. सोना अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.12 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है.
चांदी में भी दिखा उछाल
आज सुबह चांदी की कीमतों में भी उछाल दिख रहा है. एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 165 रुपये उछलकर 57,830 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले चांदी में कारोबार की शुरुआत 55,776 के स्तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग बढ़ने से जल्द इसके भाव 57,800 को पार कर गए. चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.29 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रही है.
ग्लोबल मार्केट में भी चढ़े दाम
सोने और चांदी की कीमतों में आज ग्लोबल मार्केट में भी तेजी दिख रही है और अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर मूल्य 1,778.78 डॉलर प्रति औंस रहा, जो पिछले बंद भाव से 0.17 फीसदी ज्यादा है. इसी तरह, चांदी का हाजिर मूल्य भी पिछले बंद भाव से 0.29 फीसदी चढ़कर 20.19 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है. सोने और चांदी की कीमतों में एक दिन पहले ही बड़ी गिरावट दिखी थी, जब सोना 573 रुपये और चांदी 1,300 रुपये सस्ती हो गई थी.
आगे कैसा रहेगा बाजार
कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज जैन का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर से तेजी पकड़नी शुरू हो गई है. ग्लोबल मार्केट में आ रहे सुधारों का असर भारतीय बाजार पर भी दिखेगा. एक महीने पहले तक 50 हजार के आसपास दिख रहा सोना अब 52 हजार के करीब पहुंच गया है. डॉलर में जैसे-जैसे गिरावट आएगी, सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. इस साल के आखिर तक अनुमान है कि सोना 55 हजार के स्तर को छू सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Gold investment, Gold Price Today, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 11:09 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)