
नई दिल्ली. विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना पांच रुपये के नुकसान के साथ 55,124 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 55,129 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. चांदी की कीमत भी 332 रुपये की गिरावट दर्शाती 70,048 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
एचडीएफसी के एक विश्लेषक ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती आने के बीच एशियाई कारोबार के घंटों के दौरान कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट आई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,807 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी नुकसान के साथ 23.93 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि आज सभी निवेशकों की निगाह अमेरिका के लंबित आवास बिक्री के आंकड़ों पर होगी. हालांकि, क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियों से पहले सर्राफा कारोबार सुस्त रहने का अनुमान है.
कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.
22 और 24 कैरेट में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 22 carat gold, Gold, Gold Price Today
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 19:18 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)