
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
Gold-Silver Price Today in Varanasi. दीपावली (Diwali 2022) के त्योहार से पहले सर्राफा बाजार में बड़ी रौनक देखने को मिल रही है. कोरोना वायरस की महामारी के कारण पूरे दो साल मंदी रही और अब कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार व्यवसाय अच्छा होगा. इस बीच वाराणसी के सर्राफा बाजार में बुधवार (19 October 2022) को सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. हालांकि इस त्योहारी सीजन में चांदी के भाव मे तेजी जरूर दिख रही है.
बुधवार (19 अक्टूबर) को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 47550 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि सोमवार से सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि बात पिछले 10 दिनों की करें तो 22 कैरेट सोने की कीमत में 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट जरूर देखने को मिली है. इसके अलावा 24 कैरेट सोने की कीमत में भी आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. 24 कैरेट सोने की कीमत 49930 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
बढ़ गए चांदी के भाव
सोने के अलावा बात यदि चांदी की करें तो कीमतों में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार को सर्राफा बाजार में चांदी (Silver Price Today) की कीमत 61800 रुपये प्रति किलो है, जो कि मंगलवार की अपेक्षा 1100 रुपये महंगी हुई है. मंगलवार को एक किलो चांदी की कीमत 60700 रुपये थी. वहीं, वाराणसी के रत्नदीप ज्वेलर्स के रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि इस बार उम्मीद है कि बाजार पिछले दो साल की अपेक्षा बढ़िया होगा और बाजार में खरीदारों की भीड़ आगे भी होगी. दरसअल त्योहारी सीजन के बाद वेडिंग सीजन की शुरुआत भी हो रही है. ऐसे में उम्मीद है कि कारोबार में तेजी बनी रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold Prices Today, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 10:39 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)