
नई दिल्ली. सोने में ट्रेडिंग करना अब और आसान होने वाला है. Paper Gold में ट्रेडिंग करने वालों कारोबारियों लिए अच्छी ख़बर आई है. Electronic Gold Receipts में Trade करने पर ITC रिफंड नहीं अटकेगा. सूत्रों के मुताबिक EGR यानी Electronic Gold Receipts के जरिए निवेश और ट्रेडिंग को बढ़ावा देने के लिए वित्तमंत्रालय GST से जुड़े नियमों में ढील देने पर विचार कर रहा है.
बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट से इस प्रीसियम मेटल प्रभावी और पारदर्शी कीमत का पता लगाने में मदद मिलेगी. EGR यानी इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट अन्य सिक्योरिटीज जैसा ही होगा. इसकी ट्रेडिंग क्लियरिंग और सेटलमेंट भी दूसरी सिक्योरिटीज की तरह किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: Indian Economy: अर्थव्यवस्था में आया लचीलापन, 2022-23 में 7% GDP की उम्मीद
अभी होता सिर्फ Gold ETF का कारोबार
अभी भारत में सिर्फ गोल्ड डेरिवेटिव्स और गोल्ड ईटीएफ का कारोबार होता है. इसमें गोल्ड कमोडिटी को सिक्योरिटी ईजीआर में कन्वर्ट करते हैं. जिसके पास फिजिकल गोल्ड का रिसपॉन्सिबल सोर्स है, वह उस गोल्ड को वोल्ट में जाकर जमा करवाएगा. वहां उसे इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिट मिलेगी. जिसे वह एक्सचेंज पर खरीद-बिक्री के लिए रखेगा.
सोने की कीमत के आधार पर होगी ट्रेंडिंग
अब गोल्ड की कीमतों और डिमांड के आधार पर उसकी ट्रेडिंग होगी. एक्सचेंज पर निवेशकों को ये ईजीआर उपलब्ध होगी. जिस तरह निवेशक बीएसई पर शेयरों की खरीद-बेच करते हैं, वैसे ही गोल्ड की इन रिसिट की ट्रेडिंग कर सकेंगे. जहां निवेशकों को बाय-सेल करने के लिए डिलिवरी लेने की जरूरत नहीं है. निवेशक डीमैट अकाउंट में अपनी ये ईजीआर रख सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Tata ने मेटा-टि्वटर से निकाले गए कर्मचारियों की ओर बढ़ाया हाथ, कहा- हम देंगे नौकरी
बता दें कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने बीएसई को अपने प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट (EGR)) की शुरुआत करने की अनुमति दी थी. जिसके बाद बीएसई ने इसकी शुरूआत की. बीसई ने 95 और 999 शुद्धता के दो नए उत्पाद पेश किए हैं. ट्रेडिंग 1 ग्राम के मल्टीपल में और डिलिवरी 10 ग्राम व 100 ग्राम के मल्टीपल में होगी.
हरी झंडी का इंतजार
EGRs के जरिए ट्रेडिंग करने वालों को राहत मिलेगी. ITC रिफंड क्लेम के लिए Conversion तक इंतजार नहीं करना होगा. GST नियमों को लेकर SEBI के प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय विचार कर रहा है. वित्तमंत्रालय की हरी झंडी के बाद इसे अंतिम मंजूरी के लिए GST Council भेजा जाएगा. Gold Menetization को बढ़ावा देने के लिए SEBI ने EGRs में Trading की इजाजत दी है. BSE के बाद NSE भी जल्द EGRS में Trading की इजाजत दे सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gold, Gold ETF, Gold investment
FIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 20:49 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)