
उदयपुर. सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है. आम भाषा में इसको बच्चेदानी का कैंसर भी कहा जाता है. आज के समय में यह कई महिलाओं में पाया जा रहा है. लेकिन अब वैक्सीनेशन के माध्यम से इससे बचाव किया जा सकता है. भारत में ऐसी वैक्सीन बनाई गई है जिसे लगाने से सर्वाइकल कैंसर से बचाव किया जा सकता है. खास बात यह है कि यह वैक्सीन बाजार में मात्र 250 रुपए में उपलब्ध होगी.
राजस्थान के उदयपुर के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक कैंसर विभाग के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर की संख्या बढ़ने के मुख्य कारणों में लगातार जनसंख्या बढ़ रही है. डायग्नोस की फेसेलिटी बढ़ने से हो सकता है. प्रतिशत चाहे वही हो, लेकिन पीड़ित बढ़ रहे हैं. पहले गांवों या छोटे शहरों में इसके लक्षण सामने आते थे, लेकिन डायग्नोस नहीं होने के कारण यह कैंसर सामने नहीं आता था. मगर अब हर शहर, गांव में डायग्नोसिस की सुविधा बढ़ गई है. इस कारण सर्वाइकल कैंसर के केस सामने आ रहे हैं. खान-पान भी काफी बदला है, इसके कारण भी यह कैंसर हो सकता है.
250 रुपए की है वैक्सीन, 9-14 वर्ष की बालिकाओं को लगेगी
डॉ. नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस कैंसर के होने से पहले ही इसका प्रिवेंशन कर सकते हैं. मात्र 250 रुपए की वैक्सीन से इसका इलाज संभव है. क्या कोई सोच सकता है कि वैक्सीन मात्र से किसी कैंसर को रोक सकते हैं, यही एकमात्र कैंसर है जो वैक्सीन से रुक जाएगा. अभी भारत में इसके लिए विदेशी वैक्सीन आ रही है जिसमें एक डोज की कीमत लगभग 3,000 रुपये है. लेकिन जल्द ही स्वदेशी वैक्सीन बनना शुरू होगी जिसकी कीमत 250 रुपये होगी.
इस वैक्सीन का नाम क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पेपिलोमा वायरस वैक्सीन (क्यूएचपीवी) है. इसका उत्पादन शुरू होने वाला है. यह वैक्सीन 9-14 वर्ष की बालिकाओं को लगेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 15:24 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)