good news e0a4ace0a587e0a4ace0a4b8e0a580 e0a496e0a4a4e0a58de0a4ae 100 e0a4a8e0a488 e0a4ace0a4b8e0a587e0a482 e0a49ae0a4b2e0a4bee0a48f
good news e0a4ace0a587e0a4ace0a4b8e0a580 e0a496e0a4a4e0a58de0a4ae 100 e0a4a8e0a488 e0a4ace0a4b8e0a587e0a482 e0a49ae0a4b2e0a4bee0a48f 1

रिपोर्ट – उधव कृष्ण

पटना. बस नहीं मिलने पर अब यात्री बेबस नहीं होंगे. बस में सीट उपलब्धता की भी अब कोई चिंता नहीं होगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर विभिन्न रूटों पर तकरीबन 100 नई बसें चलाने जा रही है. जहां बिहार के विभिन्न जिलों के बीच 27 रूटों पर 62 बसें चलाई जाएगी. वहीं बिहार से झारखंड के बीच 15 रूटों पर 38 बसें चलाने की भी योजना है. इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. यात्री बसों की संख्या बढ़ने से जहां एक तरफ आने जाने वालों को एक ही रूट पर ज्यादा बसों की सुविधा मिलेगी, वहीं सीट उपलब्धता से भीड़ की समस्या से भी लोगों को निजात मिलने की उम्मीद है.

पीपीपी के अंतर्गत बिहार के विभिन्न शहरों के बीच 27 रूटों पर और बिहार से झारखंड के विभिन्न शहरों के बीच 15 रूटों पर बस चलाने के लिए बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोशन ने 30 नवंबर तक एजेंसियों से आवेदन मांगा है. आवेदन प्रक्रिया के बाद नियमानुसार एजेंसियों का चयन किया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार अगले साल मार्च तक नई बसों का परिचालन शुरू हो जाने की उम्मीद है.

बिहार के इन रूटों पर चलेंगी बसें

बिहार के 27 रूटों पर 62 बसें चलाई जाएगी. इसमें पटना से सीतामढ़ी के बीच सबसे अधिक 11 बसें चलेंगी. जबकि नवादा से बिहारशरीफ के लिए 8, मधुबनी से पटना के लिए 5, पटना से नवादा और पटना से लहेरियासराय (दरभंगा) के लिए चार-चार बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा पटना से पूर्णिया, पटना से निर्मली, पटना से दरभंगा, पटना से पाली, पूर्णिया से रूपौली, किशनगंज से टेढ़ागाछ, पटना से अरेराज और मुज्जफरपुर से देवरिया के बीच दो-दो बसें चलाई जाएंगी. वहीं बेला से पटना, कौआकोल से मुंगेर, चेनारी से पटना, समस्तीपुर से पटना, पूर्णिया से बेगूसराय, घोघरडीहा से पटना, सहरसा से पटना, सुपौल से पटना, परसौनी से पटना, पटना से सासाराम और झंझारपुर से पटना के बीच एक जोड़ी बसें चलाई जाएगी.

READ More...  ऐतिहासिक सिकंदराबाद क्लब में लगी आग, 144 साल पुरानी इमारत जलकर राख

झारखंड के लिए इन रूटों पर चलेगी बसें

बिहार से झारखंड के विभिन्न शहरों के बीच चलने वाली बसों में गया से टाटा के लिए 4, गया से बोकारो के लिए 4, गया से रांची के लिए 2, गया से देवघर के लिए 2, गया से धनबाद के लिए 2, हज़ारीबाग से गया के लिए 2, पाली से रांची के लिए 2, नवादा से रांची के लिए 2, पटना से रांची के लिए 4, पटना से टाटा के लिए 4, पटना से देवघर के लिए 2, पटना से दुमका के लिए 2, पटना से हज़ारीबाग के लिए 2, बिहारशरीफ से बोकारो के लिए 2 और पटना से डालटेनगंज के लिए 2 बसें चलाई जाएगी.

Tags: Bihar Jharkhand News, Buses

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)