Govt Jobs Alert : राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान में एएनएम, लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के पदों पर भर्तियां निकली हैं. राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जयपुर ने 3214 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. एएनएम, लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए डिटेल नोटिफकेशन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट sihfwrajasthan.com पर 15 दिसंबर को शाम 4 बजे उपलब्ध होगा. विभाग ने अभी यह नहीं बताया है कि आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया कब से शुरू होगी और लास्ट डेट क्या होगी.
राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जो शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसमें बताया गया है कि कुल 3214 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसमें 1155 रिक्त पद एएनएम और 1015 असिस्टेंट रेडियोग्राफर व 1044 पद लैब टेक्नीशियन के हैं.
राजस्थान एएनएम, असिस्टेंट रेडियोग्राफर, टेक्नीशियन वैकेंसी डिटेल
आपके शहर से (जयपुर)
फीमेल हेल्थ वर्कर (एएनएम)-1155
लैब टेक्नीशियन-1015
असिस्टेंट रेडियोग्राफर-1044
राजस्थान एएनएम, असिस्टेंट रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन भर्ती के लिए योग्यता
शैक्षिक योग्यता
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शॉर्ट नोटिफिकेशन में शैक्षिक योग्यता की जानकारी नहीं दी है. इसकी जानकारी डिटेल नोटिफिकेशन में मिलेगी.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी.
ये भी पढ़ें…
केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, सोमवार से आवेदन शुरू
नगर निगम में सरकारी टीचर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Jobs in india, Jobs news, Nurse
FIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 19:19 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)