gujarat adhiveshan e0a4b8e0a580e0a48fe0a4ae e0a4ade0a582e0a4aae0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a4aae0a49fe0a587e0a4b2 e0a4ace0a58be0a4b2
gujarat adhiveshan e0a4b8e0a580e0a48fe0a4ae e0a4ade0a582e0a4aae0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a4aae0a49fe0a587e0a4b2 e0a4ace0a58be0a4b2 1

गांधीनगर. News18 इंडिया का स्पेशल प्रोग्राम ‘गुजरात अधिवेशन’ (Gujarat Adhiveshan)  में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) ने कहा कि गुजरात देश का पहला राज्‍य है, जहां गर्भवती महिलाओं के डिजिटल हेल्‍थ कार्ड बनाए जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के परिश्रम से राज्य में डबल इंजन की सरकार से समाज के सभी वर्गो की उन्नति हुई हैं. गुजरात के चुनाव के कारण विकास का गुजरात मॉडल एक बार फिर से पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. देश के सबसे बड़े टेलीविजन नेटवर्क News18 इंडिया के इस मंच पर कई मशहूर राजनीतिक दिग्गज ने अपनी बात रखी.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि कोरोना के बावजूद गुजरात का ओद्योगिक क्षेत्र पिछड़ा नहीं बल्कि और मजबूत हुआ है. देश का सबसे अधिक फैक्ट्री वाला राज्य है. यह सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य है. नेशनल स्टार्ट अप में बेस्ट परफॉर्मर के रूप में चुना गया है. गुजरात इज आफ डूइंग बिजनेस रेकिंग में नंबर वन स्टेट हैं. पिछले 8 सालों में गुजरात में कुल निवेश 31 लाख करोड़ में से अकेले 57 परसेंट का निवेश आया है. देश के समय के अनुसार अपनी इकोनॉमी को विकसित करने के लिए कई नीतियों को जारी किया है–आईटी पालिसी, बायोटैक्नोलाजी, सेमीकंडकर पालिसी.

10 हजार करोड़ की लागत से क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड करायेंगे

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य सरकार की सभी नीति सर्वव्यापी रही है. एजुकेशन सेक्टर में स्कूल ड्रापआउट रेट घटकर 3 परसेंट रह गया है, देश का पहला राज्य है राज्य के सभी स्कूलों की परफॉरमेंस का मूल्यांकन किया जाता है. गुजरात अधिवेशन में भूपेंद्र पटेल ने कहा कि 10 हजार करोड़ की लागत से क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड करायेंगे, विवि की संख्या 103 है. आज गुजरात में कुल 3897 कालेज है, 2002 में 940 थे. गुजरात में एशिया का सबसे बड़ा सिविल अस्पताल मौजूद है. गुजरात देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां गर्भवती माताओं का डिजिटल हेल्थ कार्ड तैयार कर रहे हैं.

READ More...  कन्‍हैयालाल की हत्‍या से देशभर में फैलाना चाहते थे दहशत, हत्‍यारे की प्‍लानिंग का NIA ने किया खुलासा

पीएम आवास योजना के तहत लोगों को अपने घर के मालकिन बनाया

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात अधिवेशन में कहा कि गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर प्रोवाइड किए. पीएम आवास योजना के तहत लोगों को अपने घर के मालकिन बनाया. पीएम मोदी भारत को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, गुजरात को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी सरकार ने पिछले पांच साल गुजरात को समृद्ध बनाने को समर्पित रहे हैं.

Tags: Assembly election, Chief Minister Bhupendra Patel, Gujarat Elections

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)