
Gujarat Adhiveshan Live Updates: गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य की सियासत के बड़े चेहरे आज News18 इंडिया के ‘गुजरात अधिवेशन’ में एक मंच पर जुट रहे हैं. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित शीर्ष राजनीतिक नेता शामिल होंगे और बहुप्रतीक्षित गुजरात चुनाव को लेकर प्रमुख राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
News18 इंडिया का ‘गुजरात अधिवेशन’ अहमदाबाद स्थित हयात रीजेंसी में हो रहा है. इस कार्यक्रम में गुजरात के विकास, राज्य के लिए आगे की राह और युवाओं की बेहतरी के उपाय सहित कई महत्वूपर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.
देश के नंबर 1 हिंदी समाचार चैनल News18 India द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश के शीर्ष राजनीतिक नेता एक मंच साझा करेंगे और राज्य से जुड़े तमाम प्रमुख मुद्दों को अपने विचार और नजरिया पेश करेंगे.
अधिक पढ़ें … Article Credite: Original Source(, All rights reserve)