gujarat election 2022 e0a4a6e0a582e0a4b8e0a4b0e0a587 e0a49ae0a4b0e0a4a3 e0a495e0a587 e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bf
gujarat election 2022 e0a4a6e0a582e0a4b8e0a4b0e0a587 e0a49ae0a4b0e0a4a3 e0a495e0a587 e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bf 1

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान शनिवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया. दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जिसमें 833 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. मतगणना 8 दिसंबर को होगी. दूसरे चरण में मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (घाटलोदिया से), पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (विरमगाम से) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नेता अल्पेश ठाकोर (गांधीनगर दक्षिण से) हैं. हार्दिक पटेल और ठाकोर दोनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं.

बता दें कि राज्य में पहले चरण के लिए 89 सीट पर मतदान एक दिसंबर को हुआ था, जिसमें सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की सीट थीं. पहले चरण में औसत 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो पिछली बार से कम रहा.

बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच कड़ा मुकाबला

दूसरे चरण के चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है. दूसरे चरण की 93 सीट उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों में फैली हैं, जिनमें अहमदाबाद, वड़ोदरा और गांधीनगर शामिल हैं.’

ये भी पढ़ें:  गुजरात चुनाव: पहले चरण में शहरी वोटर्स ने किया निराश, चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के मतदान के लिए की खास अपील

इन विधानसभा क्षेत्रों में 2.54 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं. मतदान 26,409 मतदान केंद्रों पर होगा और करीब 36,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा.

Tags: Assembly election 2022, Gujarat Elections, Gujarat news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)