
नई दिल्ली. गुजरात में विधानसभा चुनाव की तिथियां करीब आते ही प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. सभी दलों के स्टार प्रचारक गुजरात का रुख करने लगे हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी जनता तक अपनी बातों को पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर से गुजरात में ताबड़तोड़ कई रैलियां करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 3 दिनों में 8 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता भी चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल शुरू से ही गुजरात में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब सभी की नजरें गुजरात चुनाव पर टिकी हैं. बीजेपी प्रदेश में 27 वर्षों से सत्ता में है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस गुजरात में वापसी की राह देख रही है, जबकि AAP भी गुजरात में पंजाब प्रकरण को दोहराना चाहती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में 19 नवंबर से व्यापक चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. वह लगातार 3 दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 8 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनके चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत दक्षिण गुजरात से होगी. वह वलसाड में जनसभा को संबोधित करेंगे. लगातार तीन दिनों तक के लिए उनका शेड्यूल भी सामने आ गया है. बता दें कि बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान में नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं, ऐसे में पार्टी उनकी अगुआई में गुजरात की जनता तक अपनी बात पहुंचाने की हर संभव कोशिश करेगी. दरअसल, आम आदमी पार्टी के चुनाव मैदान में कूदने से मुकाबाला त्रिकोणीय होने के आसार हैं.
गुजरात चुनाव में भाजपा ने झोंकी ताकत, 19 नवंबर से PM मोदी की ताबड़तोड़ रैली, 3 दिन में 8 जनसभाएं
चुनाव की तिथि करीब आते ही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. लिस्ट में सबसे ऊपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम है. इसके बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदि का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ भी गुजरात में कांग्रेस के लिए वोट मांगेगे.
आम आदमी पार्टी भी गुजरात विधानसभा चुनाव में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह पार्टी के अन्य नेताओं के साथ लगातार चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आदि भी जनता तक अपनी बातों को पहुंचाकर उनसे वोट करने की अपील कर रहे हैं.
अधिक पढ़ें … Article Credite: Original Source(, All rights reserve)