gujarat elections news18 e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a4be e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a485e0a4a7e0a4bfe0a4b5
gujarat elections news18 e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a4be e0a497e0a581e0a49ce0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a485e0a4a7e0a4bfe0a4b5 1

हाइलाइट्स

News18 इंडिया के स्पेशल प्रोग्राम ‘गुजरात अधिवेशन’ के मंच पर कई सियासी महारथी जुटेंगे.
आज रात 8 बजे अमित शाह का Super Exclusive इंटरव्यू भी News18 इंडिया पर दर्शक देख सकते हैं.
बीजेपी का मानना है कि इस बार गुजरात का चुनाव केवल 3 चेहरों के आसपास घूमेगा.

गांधीनगर. News18 इंडिया का स्पेशल प्रोग्राम ‘गुजरात अधिवेशन’ आज से शुरू होने जा रहा है. इस मंच पर कई सियासी महारथी जुटेंगे. जिनके साथ राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में News18 इंडिया की टीम भारी मंथन करके गुजरात की जनता का सियासा मूड सीधे अपने दर्शकों तक पहुंचाएगी. आज शाम 3 बजे से इसे आप LIVE देख सकते हैं. गुजरात के चुनाव के कारण विकास का गुजरात मॉडल एक बार फिर से पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. देश के सबसे बड़े टेलीविजन नेटवर्क News18 इंडिया के इस मंच पर कई मशहूर राजनीतिक दिग्गज अपनी बात रखेंगे.

इसके साथ ही आज रात 8 बजे अमित शाह का Super Exclusive इंटरव्यू भी News18 इंडिया पर दर्शक देख सकते हैं. Network18 के एमडी और ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ गुजरात के चुनावों पर ये खास इंटरव्यू किया है. बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने अपनी खास चुनावी रणनीति के लिए मशहूर हैं और ये चुनाव उसको साबित करने का एक और मौका है.

Gujarat Elections: आखिर क्या है बीजेपी के चाणक्य की रणनीति? कल रात 8 बजे देखिए अमित शाह का Super Exclusive इंटरव्यू

बीजेपी का मानना है कि इस बार गुजरात का चुनाव केवल 3 चेहरों के आसपास घूमेगा. जिसमें सबसे बड़ा चेहरा खुद पीएम नरेंद्र मोदी का है. जिनके गुजरात में किए गए विकास के काम से गुजरात मॉडल का नाम सामने आया और अब वह देश के साथ ही पूरी दुनिया में चर्चा का एक विषय है. इसके साथ ही अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लोगों की विशेष निगाह रहेगी. अमित शाह को अचूक चुनावी रणनीति बनाने के जाना जाता है. कहा जाता है कि राज्य की हर सीट के मिजाज से वाकिफ शाह हर सीट के लिए अलग-अलग रणनीति बनाते हैं.

READ More...  समाजवादी पार्टी ने 'दंगाइयों' को टिकट दिया और बैकफुट पर हैं, वे 'माफियावाद' को वापस लाना चाहते हैं: योगी आदित्यनाथ

Tags: Amit shah, Gujarat Assembly Election, Gujarat Elections, News18 India

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)