guru vakri 2022 e0a486e0a49c e0a4b8e0a587 e0a497e0a581e0a4b0e0a581 e0a49ae0a4b2 e0a4b0e0a4b9e0a587 e0a489e0a4b2e0a58de0a49fe0a580 e0a49a
guru vakri 2022 e0a486e0a49c e0a4b8e0a587 e0a497e0a581e0a4b0e0a581 e0a49ae0a4b2 e0a4b0e0a4b9e0a587 e0a489e0a4b2e0a58de0a49fe0a580 e0a49a 1

हाइलाइट्स

गुरु ग्रह की आज 29 जुलाई को 02ः06 एएम पर उल्टी चाल प्रारंभ हुई है.
गुरु 24 नवंबर तक मीन राशि में उल्टी चाल से गतिमान रहेंगे.

शुभता के प्रतीक माने जाने वाले गुरु ग्रह की आज 29 जुलाई को 02ः06 एएम पर उल्टी चाल प्रारंभ हुई है. गुरु ग्रह मीन राशि में आज से वक्री हुए हैं. अब ये 24 नवंबर तक उल्टी चाल से गतिमान रहेंगे. गुरु ग्रह के वक्री होने से सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन में बदलाव होना निश्चित है. गुरु के प्रभाव से किसी को कार्यों में सफलता, यश, पद, कीर्ति, धन, ज्ञान आदि में वृद्धि हो सकती है, तो किसी के लिए कठिन परिस्थितियां भी पैदा हो सकती हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि गुरु व्रकी (Guru Vakri) होने से राशियों पर क्या प्रभाव होने वाला है.

गुरु वक्री 2022 राशियों पर प्रभाव

मेषः गुरु के वक्री होने से इस राशि के जातकों की बचत प्रभवित होगी. खर्च ज्यादा होगा. फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना होगा. कुछ कार्यों में आपको नई चुनौतियों का सामना करना होगा. असफल होने से परेशान न हों. समय बदल जाएगा.

वृषः गुरु की उल्टी चाल के कारण आपको धन लाभ का योग है. बिजनेस में फायदे होंगे. इस समय आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता प्राप्त होने की पूरी संभावना होगी. आप पर गुरू की कृपा रहेगी.

यह भी पढ़ें: 29 जुलाई को गुरु होंगे वक्री, इन 4 राशिवालों को धन, आय और नौकरी में लाभ

मिथुनः गुरु के वक्री होने के कारण कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्ति के संकेत मिल रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है. हालांकि वर्कप्लेस पर आपके लिए कठिन चुनौतियां भी मिल सकती हैं.

READ More...  आज का राशिफल, 25 अक्टूबर 2022: मेष और वृष राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ, मिथुन राशि वाले रहेंगे चिंतित

कर्कः गुरु ग्रह की कृपा से आप इस समय जो भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता प्राप्ति के योग हैं. योजनाओं को गोपनीय रखकर कार्य करें, सफलता मिलेगी. बिजनेस से जुड़े लोगों को लाभ होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है. खानपान पर नियंत्रण रखें.

सिंहः गुरु के वक्री होने से आपकी आमदनी में वृद्धि होने के संकेत हैं, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. हालांकि कार्यक्षेत्र में काम का बढ़ता दबाव आपको तनाव दे सकता है. योग और प्राणायाम से तनाव को दूर करें.

कन्याः जिन लोगों के विवाह की बात चल रही है, उन लोगों को खुशखबरी मिल सकती है. शादी की बात पक्की हो सकती है. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. आमदनी ठीक रहेगी, लेकिन पार्टनरशिप में अभी कोई कार्य न करें. इससे बचें, नहीं तो हानि हो सकती है.

तुलाः गुरु की कृपा के कारण आपके लिए धन लाभ के योग बने हुए हैं, लेकिन इस समय में आप कोई भी लोन न लें या किसी को रुपये उधार न दें. इससे धन हानि हो सकती है. कर्ज आर्थिक संकट पैदा कर सकता है. मिले-जुले परिणाम देखने को मिलेंगे.

वृश्चिकः जो लोग लव मैरिज करना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है. वे अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं या फिर उनके परिवारवालों से विवाह की बात कर सकते हैं. शिक्षा प्रतियोगिता में सकारात्मक परिणाम मिलेगा. आपका समय अच्छा रहेगा.

यह भी पढ़ें: आपकी राशि के लिए कौन सा है शनि मंत्र? यहां जानें

धनुः गुरु के वक्री होने से आपकी राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में लाभ के अवसर मिलेंगे. इस समय में आपको कार्यों में सफलताएं भी प्राप्त होंगी. खानपान में संयम बरतने की आवश्यकता है.

READ More...  'D' Letter Name Personality: लक्ष्य के प्रति सचेत रहते हैं D अक्षर वाले नाम के लोग, सफलता हमेशा चूमती है कदम

मकरः गुरु की कृपा आप पर बनी रहेगी. आपकी आमदनी अच्छी रहेगी. नौकरीपेशा लोगों को सफलताएं मिलेंगी, बिजनेस करने वालों को लाभ के नए अवसर मिलेंगे. उन्नति की राह आसान होगी. आपके लिए स्थितियां अच्छी रहेंगी.

कुंभः गुरु की उल्टी चाल से आपको लाभ होगा. अटका हुआ धन मिल सकता है. आय बढ़ने से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. इस समय किया गया निवेश आपको भविष्य में फायदा देने वाला साबित होगा. प्रॉपर्टी से जुड़े मामले निपट जाएंगे.

मीनः यदि आप कोई नया मकान या वाहन खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए समय अनुकूल है. आपको सफलता प्राप्त होगी. एक बात का ध्यान रखें कि कोई भी फैसला जल्दीबाजी में न करें, नहीं तो आपके लिए यह हानिकारक साबित हो सकता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)