
वाराणसी की ज्ञानवापी विवाद को लेकर पूरे देश में बहस बनी हुई. इसे लेकर एक सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल पिछले कई दिनों से चल रही है. लोग इस बहस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. आम आदमी, नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हाल में कंगना रनौत ने फिल्म ‘धाकड़’ के दौरान ज्ञापवापी मस्जिद को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. अब अक्षय कुमार भी मस्जिद में शिवलिंग बहस में कूद गए हैं.
अक्षय कुमार हाल में को-एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और डायरेक्टर डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी के साथ वाराणसी गए थे. इस दौरान उन्होंने काशी घाट पर पूजा की और गंगा में डूबकी भी लगाई. इस बीच अक्षय कुमार ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक स्पेशल बातचीत के दौरान ज्ञानवापी विवाद पर अपने विचार दिए.
अक्षय कुमार ने कहा, “जो आया है, उसके ऊपर सरकार या फिर एएसआई वाले, पुरातत्व सर्वेक्षण और न्यायाधीश हैं, वे इसके बारे में कहने के लिए बेहतर हैं. वे और भी बहुत कुछ जानते हैं. मैंने अभी वीडियो देखा है, हमें उतना समझ नहीं आएगा. देखने में शिवलिंग ही लगता है.” हालांकि अक्षय ने आगे कहा कि वह उन विषयों के बारे में बोलने में सहज नहीं हैं जिनके बारे में वह नहीं जानते.
बातचीत के दौरान अक्षय कुमार से यह भी पूछा गया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया जाए तो वह क्या करेंगे? इस पर अक्षय ने जवाब दिया, “मेरा कटआउट पीएम के लिए नहीं बना. यह एक एक्टर के लिए है और मैं अपनी छोटी-सी दुनिया में खुश हूं. हमारे पीएम इतना काम करते हैं, मुझे नहीं लगता कि मैं एक दिन में इतने काम कर सकता हूं.”
बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने ज्ञानवापी विवाद पर कहा था कि काशी के कण-कण में महादेव का वास है. बात करें अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की तो यह 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का नाम पहले पृथ्वीराज था. लेकिन करणी सेना के विरोध के बाद इसके नाम में बदलाव किया गया. फिल्म में अक्षय और मानुषी छिल्लर के अलावा संजय दत्त और सोनू सूद समेत कई बड़े एक्टर्स हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Gyanvapi Masjid, Prithviraj
FIRST PUBLISHED : June 01, 2022, 13:11 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)