haldwani e0a485e0a497e0a4b0 e0a486e0a4aa e0a4ade0a580 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4a1e0a4bce0a580 e0a4b9e0a588e0a482 e0a4a4e0a58b e0a489
haldwani e0a485e0a497e0a4b0 e0a486e0a4aa e0a4ade0a580 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4a1e0a4bce0a580 e0a4b9e0a588e0a482 e0a4a4e0a58b e0a489 1

पवन सिंह कुंवर

हल्द्वानी. नैनीताल जिले के 300 खिलाड़ी मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयनित हुए हैं. उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अब हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. नैनीताल जिले के 300 खिलाड़ियों में 150 बालक और 150 बालिकाएं शामिल हैं. यही नहीं, इसी हफ्ते खेल विभाग की ओर से सभी खिलाड़ियों को चेक वितरित किए जाएंगे.

जिला क्रीड़ा अधिकारी राशिका सिद्दीकी ने बताया कि सीएम उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत खिलाड़ियों को चेक का डेमो दिया गया है. उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिले में चयनित खिलाड़ियों को इसी सप्ताह चेक वितरित किए जाएंगे.

छात्रवृत्ति के लिए यह है पात्रता
>> खेल छात्रवृत्ति योजना के लिए बालक व बालिकाओं की आयु आठ से 14 वर्ष होनी चाहिए. उनके पास राज्य का स्थायी निवास पत्र होना अनिवार्य है. खिलाड़ियों की आयु एक जुलाई 2022 से तय की जाएगी.
>> खिलाड़ियों के पास जन्म प्रमाण पत्र अथवा स्कूली अभिलेखों में दर्ज आयु मान्य होना अनिवार्य है.
>> छात्रवृत्ति के लिए खिलाड़ियों को पी सेट (फिजिकल व स्पोर्ट्स एपटिट्यूट टेस्ट) के विभिन्न चरणों की परीक्षा देनी होगी.
>> जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मैरिट के आधार पर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.
>> खेल विभाग की ओर से पहले से ही किसी योजना, छात्रावास व स्पोर्ट्स कॉलेज का लाभ लेने वाले खिलाड़ी अपात्र माने जाएंगे.

छात्रवृत्ति के लिए यह होगी चयन प्रक्रिया
खेल विभाग की ओर से जारी निर्देशों में शारीरिक दक्षता के परीक्षण के लिए पी सेट के तहत छह प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इसके आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन किया जाना है.

READ More...  बड़ी खबरः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- 90 दिन में चार्जशीट नहीं तो आरोपी को जमानत का अधिकार

Tags: Haldwani news, Pushkar Singh Dhami

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)