हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया में ऑपेरा हाउस के ऊपर हुई आतिशबाजी
गुवाहाटी में साल 2022 के आखिरी सनसेट ने मोहा मन
शिमला सहित पहाड़ों के सारे टूरिज्म स्पॉट पूरी तरह पैक
नई दिल्ली. दुनियाभर में शनिवार को लोगों ने नए साल का (New Year Celebaration) जबरदस्त तरीके से स्वागत किया. यहां दिल्ली, गोवा से लेकर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड और चीन में आतिशाबाजी और डांस के साथ लोग नए साल का जश्न (Happy New Year 2023) मनाते दिखे.
यहां राजधानी दिल्ली में नए साल के मौके पर कनॉट प्लेस और इंडिया गेट समेत कई जगहों पर ट्रैफिक जाम देखा गया. कोरोना वायरस महामारी के चलते दो साल के अंतराल के बाद नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर उमड़े.
नए साल ने सबसे पहले न्यूज़ीलैंड में दस्तक दी. यहां राजधानी में ऑकलैंड से सामने आया नए साल के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लोग नए साल की खुशी में नाचते-गाते दिखाई दे रहे हैं.
#WATCH | People in New Zealand cheerfully welcome New Year 2023 amid fireworks & light show. Visuals from Auckland.#NewYear2023
(Source: Reuters) pic.twitter.com/mgy1By4mmA
— ANI (@ANI) December 31, 2022
दूसरी ओर, सिडनी के ऑपेरा हाउस के ऊपर नए साल की पूर्व संध्या पर जमकर आतिशबाजी की गई. इस नजारे को देखने हजारों लोग सड़कों पर निकल आए. इस आतिशबाजी को लंबी दूरी से भी आसानी से देखा जा सकता था. यहां आधी रात के मुख्य कार्यक्रम से तीन घंटे पहले इस तरह की आतिशबाजी की परंपरा है.
वहीं थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी नए साल के स्वागत की बेहतरीन तस्वीरें सामने आई है. यहां चाओ फ्राया नदी पर वाट अरुण बौद्ध मंदिर के ऊपर शानदार आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्न मनाया गया.
चीन में कोरोना की मार के बीच नए साल का स्वागत
वहीं कोरोना वायरस की नई लहर से जूझ रहे चीन में यह महामारी भी लोग को नए साल के स्वागत से रोक नहीं सकी. चीन के पूर्वी जिआंगसु प्रांत के हुआइआन में नए साल से पहले शियौ वर्ल्ड थीम पार्क के ऊपर आसमान में शानदार आतिशबाजी देखी गई.
वहीं हांगकांग में विक्टोरिया हार्बर के पास में नए साल के स्वागत में आतिशबाजी और लेजर शो का आयोजन किया गया.
गुवाहाटी में साल 2022 का आखिरी सनसेट
असम के गुवाहाटी में भी साल 2022 का अंतिम सूर्यास्त देखा गया. यह नजारा हर साल हजारों लोगों को अपना दीवाना बनाता है.
#WATCH | Assam: Guwahati witnesses beautiful sunset to end the year 2022. pic.twitter.com/cnVhYw3sLT
— ANI (@ANI) December 31, 2022
भारत में पैक हुए टूरिज्म स्पॉट
दूसरी ओर, भारत में नव वर्ष पर पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है. मनाली में बर्फबारी और अटल सुरंग देखने की दीवानगी लोगों में आसानी से देखी जा सकती है. शिमला शहर में बिना बुकिंग के पर्यटक वाहनों के प्रवेश निषेध ने नए साल पर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पर्यटकों की संख्या बढ़ा दी है.
मनाली होटलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि अटल सुरंग (रोहतांग) में पर्यटक आ रहे हैं, इससे लाहौल स्पीति तथा कुल्लू जिलों में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा मनाली में हिमपात भी पर्यटकों के बीच प्रमुख आकर्षण है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Happy new year, New Year Celebration
FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 17:08 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)