
निवेश से ज्यादा मोह नहीं : अगर ये कहा जाए कि कुछ निवेशकों को अपने खरीदे गए शेयरों से इस कदर प्रेम होता कि वे यह उम्मीद लगाए बैठे रहते हैं कि आगे काफी मुनाफा होगा. जबकि, उससे कम पसंद किए जाने वाले शेयर छप्परफाड़ रिटर्न दे रहे होते हैं. एक निवेशक के तौर पर आप इस बात को गांठ बांध लीजिए कि मोह शेयरों का नहीं अपने पैसों का करना है. कितना भी भरोसेमंद शेयर क्यों न हो, अगर मुनाफा नहीं दे रहा बेच डालिए. हां, लांग टर्म के निवेश की रणनीति अलग तरीके से बनानी चाहिए.
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)