happy republic day live updates e0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4aee0a4a8e0a4be e0a4b0e0a4b9e0a4be e0a486e0a49c 74e0a4b5e0a4bee0a482 e0a497e0a4a3e0a4a4
happy republic day live updates e0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4aee0a4a8e0a4be e0a4b0e0a4b9e0a4be e0a486e0a49c 74e0a4b5e0a4bee0a482 e0a497e0a4a3e0a4a4 1

74th Republic Day Celebration LIVE UPDATES: आज यानी 26 जनवरी ( Republic Day 2023) को देश 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day Today) मना रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ ( Kartavya Path) पर पहली बार नए भारत की झलक से लेकर देश की ताकत दिखेगी. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day celebrations) के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ से गणतंत्र दिवस समारोह में देश का नेतृत्व करेंगी और झंडा फहराएंगी. कर्तव्य पथ पर परेड की शुरुआत सुबह 10.30 बजे होगी, जहां इसमें देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिलेगी. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राजधानी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़ी तैनाती कर दी गई है. जमीन से लेकर आसमान तक निगेहबानी की जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस पर किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और अधिक संख्या में सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. तो चलिए जानते हैं देश में गणतंत्र दिवस को लेकर कहां कैसी धूम है और कर्तव्य पथ पर क्या-क्या हो रहा है.

Republic Day 2023 Celebration Kartavya Path Parade Live Updates:

कब क्या होगा
दरअसल, गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 बजकर 5 मिनट पर नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने से होगी. उसके बाद 10 बजकर 22 मिनट पर पीएम मोदी सैल्यूटिंग डायस पर पहुंचेंगे. 10 बजकर 27 मिनट पर राष्ट्रपति और मुख्य अतिथि समारोह स्थल पर पहुंचेंगे, जहां पीएम मोदी उनका स्वागत करेंगे. सुबह 10:30 मिनट पर सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति के ध्वजारोहण से परेड की शुरूआत होगी. ध्वजारोहण के दौरान हर साल की तरह 52 सैंकड में 21 तोप की सलामी होगी, लेकिन इस बार ब्रिटिश 25 पाउंडर की जगह स्वदेशी 105 mm इंडियन फील्ड गन उसकी जगह लेगी.

READ More...  Rajat Sharma's Blog: लोकतंत्र का मतलब तुम क्या जानो, मोदी बाबू !

दिल्ली में सुरक्षा के इंतजाम
राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस से पहले किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के लिए जांच तेज़ कर दी है और सत्यापन अभियान के साथ ही गश्त बढ़ा दी है. अधिकारियों ने बताया कि लगभग छह हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा और समारोह में आने वालों के लिए नयी दिल्ली जिले में कुल 24 हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे. पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और श्वान दल बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और अन्य अहम क्षेत्रों में जांच कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 60,000 से 65,000 लोगों के आने की उम्मीद है.

अधिक पढ़ें … Article Credite: Original Source(, All rights reserve)