
हाइलाइट्स
कनाडा पुलिस प्रशासन ने कहा- श्री भगवद गीता पार्क में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है
पार्क की नेमिंग सेरेमनी के लिए अस्थाई साइनबोर्ड का इस्तेमाल किया गया था
पहले इस पार्क को ट्रॉयर्स के नाम से जाना जाता था
कनाडा. कनाडा के ‘श्री भगवद गीता पार्क‘ (Shri Bhagvad Gita Park) में तोड़फोड़ होने की घटना की भारत ने कड़ी निंदा की है. कनाडा में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) की ओर से इसकी कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘हेट क्राइम’ करार दिया गया. इस मामले में भारतीय उच्चायोग की ओर से एक ट्वीट भी किया गया और कनाडा के अधिकारियों से मामले की जांच की अपील भी की गई थी.
इस मामले में अब कनाडा के ब्रैंपटन के मेयर का भी स्पष्टीकरण आया है. साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी वस्तुस्थिति स्पष्ट की है. कनाडा के ब्रैंपटन के श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की खबरों के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि श्री भगवद गीता पार्क में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है.
We condemn the hate crime at the Shri Bhagvad Gita Park in Brampton. We urge Canadian authorities & @PeelPolice to investigate and take prompt action on the perpetrators @MEAIndia @cgivancouver @IndiainToronto pic.twitter.com/mIn4LAZA55
— India in Canada (@HCI_Ottawa) October 2, 2022
पुलिस का कहना है कि पार्क का हाल ही में उद्गाटन किया गया है. ऐसे में पार्क की नेमिंग सेरेमनी के लिए अस्थाई साइनबोर्ड का इस्तेमाल किया गया था. उधर, ब्रैंपटन के मेयर ने ट्वीट करके बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई.
बताते चलें कि ब्रैंपटन में हाल ही में इस पार्क का अनावरण किया गया था. पहले इस पार्क को ट्रॉयर्स के नाम से जाना जाता था. चंद दिनों पहले ही इसका नाम बदलकर ‘श्री भगवद गीता’ पार्क कर दिया गया और 28 सितंबर को इसका अनावरण किया गया था.
गौरतलब है कि यह घटना उस एडवायजरी जारी होने के 10 दिन बाद हुई है, जिसमें भारतीय नागरिकों और भारतीय छात्रों से कहा गया था कि वे हर वक्त सावधानी बरतें. क्योंकि, यहां ‘हेट क्राइम’ और भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ गई हैं. कनाडा में 16 लाख भारतीय मूल और एनआरआई रहते हैं. इस साल हिंदू मंदिरों में हमले की दो घटनाएं हुई हैं. सितंबर 15 को एक मंदिर में भित्त-चित्र के साथ छेड़छाड़ की गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Canada, Hate Crime, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : October 03, 2022, 10:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)