
नई दिल्ली: रीना रॉय (Reena Roy) अपने दौर की सबसे अधिक कमाई करने वाली एक्ट्रेसेज में से एक थीं. रीना ने अपने फिल्मी करियर में उस दौर में रिस्क लिया, जब एक्ट्रेस अपनी बनी बनाई इमेज से समझौता नहीं किया करती थीं. साल 1972 से लेकर 1985 तक कई फिल्मों में लीड रोल निभाने वाली रीना 7 जनवरी 1957 में मुंबई में पैदा हुई थीं. महज 15 साल की उम्र में फिल्म ‘जरूरत’ से डेब्यू करने वाली रीना ने पर्दे पर चैलेंजिंग किरदार निभाए थे. रीना का असली नाम रूपा रॉय है, कहते हैं कि रीना नाम उन्हें जाने माने निर्माता-निर्देशक बीआर इशारा ने दिया था. जिस रीना की एक झलक पाने के लिए लाखों फैंस बेकरार रहते थे, उसी रीना की जिंदगी मुश्किल भरी रही.
रीना रॉय को असली पहचान फिल्म 1975 में आई फिल्म ‘जख्मी’ से मिली थी. खुले विचारों की एक्ट्रेस ने फिल्मों में ऐसे रोल निभाए हैं, जिन्हें उस दौर की बड़ी एक्ट्रेस करने से कतराती थीं. साल 1976 में आई फिल्म ‘नागिन’ के जिस निगेटिव रोल को करने से कई एक्ट्रेस ने मना कर दिया था, उसे ही रीना रॉय ने चैलेंज के तौर पर लिया. यह रोल निभाकर रातों-रात सुपरस्टार बन गईं. एक्ट्रेस के बोल्ड और खूबसूरत अदाओं के लोग ऐसे दीवाने हुए कि रीना की एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर खड़े रहते थे. फैंस खून से खत लिखकर भेजते थे. शादी के लिए ढेरों रिश्ते आते थे.
शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की जोड़ी चर्चा में थी
रीना रॉय जब अपने करियर के पीक पर थीं तो उनके और शत्रुघ्न सिन्हा के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियां बनीं. दोनों ने एक-साथ कई फिल्मों में काम भी किया था और उन्हें एक कपल के तौर पर देखा जाने लगा था. ‘कालीचरण’ फिल्म की सफलता के बाद तो सुपरहिट जोड़ी में शुमार हो गए. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि शत्रुघ्न सिन्हा ने उनसे रिश्ता खत्म कर लिया. रीना किसी काम से लंदन गई थीं, रीना की गैरहाजिरी में शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी करके सबको हैरान कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रीना जब मुंबई लौटीं तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी.
मोहसिन खान से शादी भी सफल नहीं रही
रीना रॉय की जिंदगी में इसके बाद आए पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान. रीना ने मोहसिन से शादी करके बॉलीवुड छोड़ा और पाकिस्तान जाकर बस गईं, हालांकि रीना जब अपने शौहर मोहसिन के साथ बॉलीवुड में लौटीं तो वह शोहरत दोबारा नहीं मिली. इनकी एक बेटी सनम खान का जन्म हुआ, बाद में रीना और मोहसिन ने डिवोर्स ले लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood Birthday, Entertainment Throwback, Mohsin Khan, Pakistani cricketer, Reena Roy, Shatrughan Sinha
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 08:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)