
नई दिल्ली. संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भारत की ओर से 100 से अधिक इंटरनेशनल के मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारी भी खेली. आज का दिन उनके लिए खास है. वे 57 साल के हो गए हैं. उनके पिता विजय मांजरेकर ने भी भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेला. यानी पिता और पुत्र दोनों ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. मांजरेकर ने 1989 में पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था. यह पारी इसलिए भी अहम मानी जाती है, क्योंकि उस टीम में इमरान खान, वसीम अकरम और अब्दुल कादिर जैसे दिग्गज गेंदबाज थे. मांजरेकर 2004 तक पाकिस्तान में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे. 2004 में वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान में तिहरा शतक लगाकर उनका रिकॉर्ड तोड़ा था.
भारत और पाकिस्तान के बीच 4 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 से 6 दिसंबर 1989 को लाहौर में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों ओपनर बल्लेबाज जल्दी ही पवेलियन लौट गए. कप्तान कृष श्रीकांत ने शून्य और नवजोत सिंह सिद्धू ने 4 रन बनाए. श्रीकांत का विकेट अकरम को और सिद्धू का विकेट इमरान को मिला. टीम ने 5 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. नंबर-3 पर संजय मांजरेकर बल्लेबाजी करने उतरे.
400 गेंद का किया सामना
संजय मांजरेकर ने इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों का डटकर सामना किया. उन्होंने 401 गेंद का सामना किया और 218 रन बनाए. पारी में 28 चौके जड़े. वे रन आउट हुए. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 77 और रवि शास्त्री ने 61 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने पहली पारी में 509 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान ने शोएब मोहम्मद के नाबाद 203 रन के सहारे 5 विकेट पर 699 रन बनाए. यह मुकाबला ड्रॉ रहा. लेकिन संजय मांजरेकर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
37 टेस्ट और 74 वनडे खेले
संजय मांजरेकर ने करियर में 37 टेस्ट खेले और 37 की औसत से 2043 रन बनाए. 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाया. 218 रन उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी रही. इसके अलावा उन्होंने 74 वनडे में 33 की औसत से 1994 रन बनाए. एक शतक और 15 अर्धशतक जड़ा. 105 रन की बेस्ट पारी खेली. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. उन्होंने 147 मैच में 55 की औसत से 10252 रन बनाए. 31 शतक और 46 अर्धशतक लगाया. 377 रन की बड़ी पारी खेली.
Commonwealth Games: हरमनप्रीत को कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए मिली टीम की कमान, पाकिस्तान से भी भिड़ंत
IND vs ENG: रोहित और धवन की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार, सचिन और गांगुली के बराबर पहुंचने का मौका
संजय मांजरेकर के पिता विजय मांजरेकर ने भारत की ओर से 55 टेस्ट खेले. 39 की औसत से 3208 रन बनाए. 7 शतक और 15 अर्धशतक लगाया. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर के 198 मैच में 12832 रन बनाए. 38 शतक और 56 अर्धशतक लगाया. 283 रन की बेस्ट पारी खेली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Imran khan, India Vs Pakistan, On This Day, Sanjay Manjrekar, Team india, Virender sehwag, Wasim Akram
FIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 07:19 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)