
Health Rashifal 2023: हर इंसान की चाहत होती है कि वो और उसका परिवार हमेशा स्वस्थ रहे. कई लोग इसके लिए बहुत मशक्कत भी करते हैं. कोई बेस्ट डाइट फॉलो करता है, कोई जिम जाता है, कोई रोज योग करता है लेकिन फिर भी बीमारी की चपेट में आ ही जाता है. इसके पीछे की वजह ग्रहों की खराब दशा हो सकती है. आप राशिफल की मदद से जान पाएंगे कि आने वाले समय में आपकी हेल्थ कैसी रहेगी.
राशि के अनुसार वार्षिक हेल्थ राशिफल
मेष
यदि आपकी हेल्थ की बात करें, तो आपकी राशि में वर्ष की शुरुआत में राहु और दूसरे भाव में मंगल स्थित होंगे तथा सप्तम भाव में केतु की उपस्थिति होगी और उस पर शनि की दृष्टि होगी और द्वादश भाव में बृहस्पति होंगे. यह समय शारीरिक तौर पर थोड़ा बहुत तनाव देने वाला हो सकता है, लेकिन फिर भी कोई बड़ी समस्या नहीं दिखाई देती, लेकिन आपको अपने शेड्यूल को ठीक करने की जरूरत पड़ेगी, जिमिंग और एक्सरसाइज करने से पीछे ना हटें. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें
वृषभ
वृषभ राशि के लिए हेल्थ इस साल आपका सबसे कमजोर पॉइंट रह सकता है. आपको अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा. वर्ष की शुरुआत से ही आप किसी ना किसी मानसिक तनाव को महसूस करेंगे, जिससे दिन प्रतिदिन आपकी सेहत गिर सकती है और आपको हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत पड़ सकती है, इसलिए सोचने से बचें. स्वयं को अकेला ना छोड़ें और यदि मन में कोई समस्या या दुविधा चल रही है, तो उसे अपने निकटवर्ती लोगों से जाहिर करें. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए इस वर्ष सबसे ज्यादा ध्यान देने लायक बात होगी. आपकी हेल्थ नववर्ष की शुरुआत में आपको कोई बड़ी समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए बेहद सावधान रहे. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतना इस वर्ष आपको नुकसानदायक साबित हो सकता है. आपको वात रो, पेट से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं बदहजमी, कब्ज और एनिमिया या फिर मानसिक तनाव ज्यादा परेशान कर सकता है. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें
कर्क
यदि आपकी हालत की बात करें, तो वर्ष की शुरुआत से ही आपको अपनी हेल्थ का ध्यान रखना होगा. आपको फेफड़ों में इन्फेक्शन या पेट में दर्द की समस्या ज्यादा परेशान कर सकती है. इन समस्याओं के प्रति पूरी तरह से सजग और सतर्क रहें. वर्ष के मध्य में भी आपको पेट में दर्द की शिकायत महसूस हो सकती है. इसके अतिरिक्त वर्ष के मध्य में ब्लड प्रेशर की शिकायत होने की संभावना रहेगी. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें
सिंह
यदि आपकी सेहत की बात करें, तो वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी. आपकी सेहत में पिछले वर्ष के मुकाबले अच्छी स्थिति देखने को मिलेगी, लेकिन यह साल ग्रहों की स्थिति के कारण किसी बड़ी गंभीर बीमारी की शुरुआत के लक्षण भी प्रकट कर सकता है, इसलिए आपको जरा सा भी लक्षण दिखाई दें, तुरंत अपना चेकअप कराना चाहिए और डॉक्टरों से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि वह बीमारी लंबी चल सकती है. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें
कन्या
सेहत के लिहाज से यह साल आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. ग्रहों की स्थिति बता रही है कि आपको अपनी सेहत के प्रति लापरवाही बरतना नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि इस वर्ष किसी बड़े रोग की आहट हो सकती है, जो आपको बीमार बना सकता है. अपने खानपान पर ध्यान दें जिमिंग करें, एक्सरसाइज करें, योग करें और एक अच्छी डाइट का पालन करें. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें
तुला
यदि आपके स्वास्थ्य की बात की जाएं, तो यह साल थोड़ा सा कमजोर कहा जा सकता है. वर्ष की शुरुआत से ही आप मानसिक और शारीरिक परेशानियों से घिरे रह सकते हैं. मानसिक तनाव बना ही रहेगा. इसके अलावा आपको किसी तरह की चोट लगने या सर्जरी होने की शिकायत हो सकती है. आपको अपनी खाने-पीने की आदतों में सुधार करना होगा. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें
वृश्चिक
यदि आपके स्वास्थ्य की बात की जाएं, तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी. सेहत संबंधित स्थिति नियंत्रण में रहेगी और आप अच्छी सेहत का आनंद लेंगे, लेकिन आपको इस वर्ष खासतौर से गले और कंधों में दर्द या किसी प्रकार की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है. इसके अतिरिक्त कुछ ऐसे रोग होंगे, जो अचानक से प्रकट होंगे और अचानक से ही चले भी जाएंगे, लेकिन आपको थोड़ा परेशान कर सकते हैं, ऐसा सब कुछ जनवरी से लेकर अगस्त के बीच होने की आशंका बनेगी. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें
धनु
सेहत के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. इस वर्ष आपको कोई बड़ा रोग तो नहीं होगा, लेकिन अपनी ही गलतियों का आप शिकार हो सकते हैं. यदि आपने अपने खान-पान की आदतों को नहीं सुधारा तो उदर रोग आपको इस साल ज्यादा परेशान कर सकते हैं, इसके अलावा आप को हल्का बुखार मौसमी स्वास्थ्य समस्याएं ज्यादा परेशान कर सकते हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें
मकर
सेहत के लिहाज से वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी. आप अपनी सेहत का आनंद लेंगे. आप एक अनुशासित व्यक्ति बनेंगे, जो अपने खानपान पर और अपनी नियमित दिनचर्या पर काफी ध्यान देंगे. हालांकि इसके बावजूद भी उसे निभा पाने में कुछ हद आपको समस्या आएगी, लेकिन यह जरूर समझें कि आपको खुद को सही रखना है. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें
कुंभ
यदि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखा जाएं, तो यह वर्ष आपकी सेहत के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. वर्ष की शुरुआत में तो सेहत कमजोर रहेगी और आपको अपने खानपान पर काफी ध्यान देना पड़ेगा, लेकिन वर्ष के मध्य मतलब अप्रैल के बाद से आपकी स्थिति में सुधार आना शुरू हो जाएगा और सेहत संबंधी समस्याएं धीरे-धीरे ठीक होने लगेंगी. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें
मीन
सेहत के लिहाज से साल की शुरुआत थोड़ी कमजोर है. अपने खानपान पर यदि आप ध्यान नहीं देंगे, तो मुंह के छाले आंखों में समस्या या दांतों से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं. हालांकि यदि आप अपनी दैनिक दिनचर्या में एक्सरसाइज, योग, प्राणायाम आदि को महत्व देते हैं, तो आप काफी हद तक बीमारियों के चंगुल में फंसने से बच सकते हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 08:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)