hema malini e0a49ce0a4a8e0a58de0a4aee0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a4aae0a4b0 e0a4b6e0a58de0a4b0e0a580e0a495e0a583e0a4b7e0a58de0a4a3 e0a495e0a4be

मुंबईः Happy Birthday Hema Malini: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) आज अपना 74वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ‘राज कपूर ने हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल’ का टैग दिया, जिसके बाद हेमा मालिनी इसी नाम से मशहूर हो गईं. ये नाम आज भी उनके साथ चल रहा है. हेमा एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ एक शानदार नृतकी, निर्माता और पॉलीटीशियन बी हैं. आज, अपने जन्मदिन के मौके पर, हेमा मालिनी ने अपने पति और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिस पर उनके प्रशंसक प्यार लुटा रहे हैं.

इन तस्वीरों में हेमा मालिनी बेहद खूबसूरत पिंक साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को एक खूबसूरत नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ कम्प्लीट किया है. वहीं धर्मेंद्र भी पिंक शर्ट में नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने कैप्शन में लिखा- ‘अपने जन्मदिन पर आपके साथ होना, हमेशा प्यारा होता है मेरे धरम जी.’ फोटो पर ईशा देओल सहित कई सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी है.

Hema Malini, Hema Malini birthday, happy birthday Hema Malini, Hema Malini dharmendra, Hema Malini dharmendra love story, Hema Malini husband, Hema Malini daughter, Hema Malini son, हेमा मालिनी, हेमा मालिनी का बर्थडे, हैप्पी बर्थडे हेमा मालिनी, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र, bollywood news

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @dreamgirlhemamalini)

इसके अलावा हेमा मालिनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वह इस्कॉन टेंपल में नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे जन्मदिन पर श्री कृष्ण और राधे मां से आशीर्वाद लेने के लिए इस्कॉन मंदिर, जुहू की मेरी यात्रा का वीडियो साझा कर रही हूं. राधे-राधे.’ हेमा मालिनी की ये तस्वीरें और वीडियो फैंस के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं.

उन्होंने ट्विटर पर जन्मदिन पर मिल रही बधाइयों को लेकर भी एक नोट शेयर किया. वह लिखती हैं- ‘मैं आज अपने जन्मदिन पर सुबह से मिल रहे सभी प्यारे संदेशों और कॉलों के लिए बहुत आभारी हूं.आज सुबह जुहू के इस्कॉन टेंपल में प्रार्थना के लिए पहुंची और जब मैं प्रार्थना कर रही थी, तो ऐसा लगा जैसे सच में भगवान ने मुझे आशीर्वाद दिया हो.’

READ More...  प्रियंका चोपड़ा ने International Girl Day पर दिया संदेश, पोस्ट किया भावुक कमेंट

दूसरी तरफ, सुबह-सुबह हेमा मालिनी की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने भी अपनी मां को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.ईशा देओल ने अपनी मां के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं और बधाई देते हुए लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे मम्मा.’ दूसरी सेलेब्स ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

Tags: Bollywood, Dharmendra, Hema malini

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)