hero motocorp e0a495e0a4be e0a4a7e0a4aee0a4bee0a495e0a4be 7 e0a485e0a495e0a58de0a49fe0a582e0a4ace0a4b0 e0a495e0a58b e0a4b2e0a589e0a4a8
hero motocorp e0a495e0a4be e0a4a7e0a4aee0a4bee0a495e0a4be 7 e0a485e0a495e0a58de0a49fe0a582e0a4ace0a4b0 e0a495e0a58b e0a4b2e0a589e0a4a8 1

हाइलाइट्स

इस स्कूटर की बैट्री मिनटों में बदली जा सकेगी.
स्कूटर की कीमत कंपनी 1 लाख रुपये के अंदर ही रखेगी.
इसकी सीधी टक्कर बाउंस इंफिनिटी के साथ होगी.

नई दिल्ली. हीरो मोटोक्रॉप ने एक सप्ताह के अंदर ही दूसरा बड़ा धमाका किया है. पहले राजस्‍थान में सरकार के साथ अपने रोबोटिक प्लांट के एमओयू को साइन करने के बाद अब हीरो अपना नया ई स्कूटर वीडा लॉन्च करने जा रहा है. इस स्कूटर को कंपनी 7 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. हीरो मोटोकॉर्प ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी. स्कूटर की खास बात ये है कि ये स्वैपेबल बैट्री वाला होगा और चार्ज खत्म होने पर इसकी बैट्री को यूजर खुद ही आसानी से बदल सकेंगे. बैट्री बदलने के साथ ही स्कूटर को फिर एक बार फुल चार्ज मिल जाएगा और बार बार चार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिलेगा.

कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि वीडा में मॉड्यूलर चार्जिंग सिस्टम के साथ होगा. इस सिस्टम की खास बात ये है कि इसे कहीं भी कभी भी पोर्टेबल बैट्री से पावर दी जा सकेगी. माना जा रहा है कि वीडा के साथ हीरो मोटोकॉर्प सीधे तौर पर बाउंस इंफिनिटी ई 1 को टक्कर देगा क्योंकि उसमें भी बैट्री स्वैपिंग का फीचर है. लेकिन इसमें हीरो को बड़ा फायदा उसके नेटवर्क का हो सकता है जो देशभर में फैला है.

ताईवान की कंपनी से पार्टनरशिप
उल्लेखनीय है कि हीरो ने ‌2021 में ही ताइवान की बैट्री सप्लायर कंपनी गोगोरो के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने और इंडिया में बैट्री स्वैपिंग नेटवर्क एस्टेबलिशमेंट पर काम कर रही हैं. माना जा रहा है कि वीडा के भी बैट्री स्वैपिंग फीचर के पीछे दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप ही है.

READ More...  Gold & Silver Price Today : 57,000 के पार हुआ सोने का रेट, लेने से पहले चेक कर लें 10 ग्राम गोल्ड

क्या होगा फायदा

  • बैट्री को आसानी से कोई भी तुरंत बदल सकेगा.
  • चार्जिंग स्टेशन पर फुल चार्ज बैट्री मौजूद होंगी और आप अपनी डिस्चार्ज बैट्री देकर नई बैट्री ले सकेंगे.
  • कुछ ही मिनटों में आपका स्कूटर फुल चार्ज हो जाएगा.
  • समय की बचत होगी और चार्ज करने के घंटों के झंझट से मुक्ति मिलेगी.

कीमत भी होगी कम
हीरो अब मार्केट में अपनी पूरी तरह से पकड़ बनाने के लिए तैयार है. सूत्रों के अनुसार ग्राहकों को अपनी ओर अट्रैक्ट करने के लिए वीडा की कीमत को भी कम रखा जाएगा. कंपनी इसे 1 लाख रुपये से कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है. टीवीएस आईक्यूब की तरह ही ये एक कंप्यूटर बेस्ड मॉडल होगा और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस होगा.

Tags: Auto News, Electric Scooter, Hero motocorp

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)