honeytrap case e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8e0a580 e0a48fe0a49ce0a587e0a482e0a4b8e0a580 isi e0a495e0a580 2 e0a4b9
honeytrap case e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8e0a580 e0a48fe0a49ce0a587e0a482e0a4b8e0a580 isi e0a495e0a580 2 e0a4b9 1

हाइलाइट्स

पाकिस्तानी लड़कियों ने खुद को मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस और नर्सिंग सर्विस में बताया
इंटेलीजेंस ‘ऑपरेशन सरहद’ के नाम से अभियान चलाकर ऐसी गतिविधियों पर नजर रख रही है

विष्णु शर्मा.

जयपुर. भारतीय सेना (Indian Army) का एक और जवान पाकिस्तानी महिला जासूसों के हनीट्रेप (Honeytrap) का शिकार हो गया है. पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे इस सैन्यकर्मी को जयपुर इंटेलीजेंस यूनिट की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह सैन्यकर्मी सोशल मीडिया के जरिये भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी जुटा रही थी पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंटों के लिए जासूसी कर रहा था. गिरफ्त में आया सैन्यकर्मी शांतिमोय राणा है. वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वह मार्च 2018 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था. इसके बाद उसकी पोस्टिंग राजस्थान में हुई थी.

जयपुर इंटेलीजेंस यूनिट की पुलिस के मुताबिक शांतिमोय राणा पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान की दो महिला एजेंटों के संपर्क में था. खुद को मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस और नर्सिंग सर्विस में बताकर उन्होंने शांतिमोय राणा से दोस्ती की थी. इन एजेंटों ने अपना नाम गुरनूर कौर उर्फ अंकिता और निशा बताया था.

गोपनीय दस्तावेजों के फोटोग्राफ और युद्धाभ्यास के वीडियो मांगने लगी
इनमें एक एजेंट ने खुद को उत्तरप्रदेश की रहने वाली बताते हुए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में होना बताया. वहीं दूसरी एजेंट ने खुद को मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में होना बताया. इस तरह दोनों ने सैन्यकर्मी शांतिमोय को हनीट्रेप में फंसा लिया. उसे रुपयों के लालच और प्रेमजाल में फंसाने के बाद भारतीय सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों के फोटोग्राफ और युद्धाभ्यास के वीडियो मंगवाने लगी.

READ More...  JD-U सांसद ललन सिंह का बड़ा बयान, कहा-ये नेता चाह ले तो लालू यादव की पार्टी RJD का BJP में हो जाएगा विलय

ऑपरेशन सरहद के नाम से चलाया जा रहा है अभियान
डीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन सरहद के नाम से चलाए गए अभियान के तहत पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों के लिए की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है. इसमें सैन्यकर्मी शांतिमोय राणा के पाकिस्तानी महिला एजेंटों के संपर्क में होने की जानकारी मिली. इस पर शांतिमोय को 25 जुलाई को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

पहले भी कई पाक महिला जासूस हनीट्रेप कर चुकी हैं
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई पाकिस्तानी महिला जासूस भारतीय सेना के जवानों और कर्मचारियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें हनीट्रेप कर चुकी है. इनकी फेहरिस्त काफी लंबी है. हनीट्रेप में फंसे कई जवान पहले भी पकड़े जा चुके हैं. यह पूरा काम सोशल मीडिया के जरिये होता है.

Tags: Crime News, Honey Trap, Indian army, Jaipur news, Pakistan Spy, Rajasthan news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)