
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (HPBOSE), धर्मशाला ने सोमवार को 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. हिमाचल के हमीरपुर जिले के अथर्व ने टॉप किया है.
10वीं कक्षा में 1 लाख 11 हज़ार 977 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इस साल 60.76 फीसदी रिजल्ट रहा है.
न्यूज 18 की वेबसाइट https://hindi.news18.com/ पर भी आप नतीजे देख सकते हैं. पहले तीन स्थानों पर लड़कों ने बाजी मारी है. हमीरपुर के अथर्व ने टॉप किया है. अथर्व ने 700 में से 691 अंक हासिल किए हैं.
जानकारी के अनुसार, इससे पहले, 22 अप्रैल को 12वीं का परीक्षा परिणाम बोर्ड घोषित कर चुका है. गौरतलब है कि बीते साल 2017 में 1 लाख 9 हज़ार 782 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 68 हज़ार 946 छात्र पास हुए थे, जबकि 15 हजार 241 छात्रों को कम्पार्टमेंट आई थी. बीते साल दसवीं का परिणाम 63.39 फ़ीसदी रहा था.
हिमाचल बोर्ड के 10वीं के नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं. 1980 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का संचालन किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2019, 12:29 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)