icc e0a4a8e0a587 e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a4b2e0a4be e0a495e0a58de0a4b0e0a4bfe0a495e0a587e0a49fe0a4b0e0a58be0a482 e0a495e0a580 photo e0a4b2

हाइलाइट्स

आईसीसी ने ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नॉमिनेशन का ऐलान किया.
पुरुष खिलाड़ियों में जोस बटलर, आदिल राशिद और शाहीन अफरीदी हैं.
महिला खिलाड़ियों में सिदरा अमीन, नत्थाक्कन चंटम, गैबी लुईस हैं.

नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार (6 दिसंबर) को नवंबर 2022 के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नामांकन की घोषणा की. विश्व क्रिकेट शासी निकाय ने पुरुषों और महिलाओं दोनों की सूची से तीन नामों का खुलासा किया और क्रिकेट प्रशंसकों को वोट देने के लिए कहा. हालांकि, अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खिलाड़ियों के नामों का ऐलान करते वक्त आईसीसी ने एक बड़ी गलती कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है. फैन्स के साथ-साथ ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए चुनी गई एक महिला खिलाड़ी ने भी आईसीसी के मजे ले लिए हैं.

जैसे ही आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसके लिए पोलिंग लिंक पोस्ट किया, माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर क्रिकेट प्रशंसकों को इस बड़ी गलती का पता चल गया. पोस्ट से यह यह सामने आया कि तीन महिला खिलाड़ियों के नामांकन पोस्ट पर खिलाड़ियों की सही तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन इन महिला खिलाड़ियों के तस्वीरों के नीचे पुरुष खिलाड़ियों के नाम लिखे गए थे. महिला खिलाड़ियों की तस्वीरों के नीचे इंग्लैंड के जोस बटलर सहित तीन पुरुष खिलाड़ियों के नाम लिखे थे. जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ आदिल राशिद का नाम भी शामिल था.

पुरुष खिलाड़ियों में जोस बटलर, आदिल राशिद और शाहीन अफरीदी हैं. जबकि महिला खिलाड़ियों में पकिस्तान का सिदरा अमीन, थाईलैंड की नत्थाक्कन चंटम और आयरलैंड की खिलाड़ी गैबी लुईस शामिल हैं. पाकिस्तान की सिदरा अमीन ने ने आईसीसी की द्वारा की गई बड़ी गड़बड़ी को तुरंत पकड़ लिया और आईसीसी के मजे ले लिए. उन्होंने आईसीसी द्वारा किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट लिया और लिखा- ”नहीं जानती थी कि मैं और जोस बटलर जुड़वां हैं.”

READ More...  वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने कहा- उमरान मलिक को टी20 में ही नहीं, तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया में मिले जगह

News18 Hindi

सिदरा अमीन के इस पोस्ट पर अब फैन्स भी आईसीसी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

News18 Hindi News18 Hindi News18 Hindi

बता दें कि जोस बटलर ने 2022 टी20 विश्व कप खिताब के लिए इंग्लैंड का नेतृत्व किया, जो दूसरी बार था जब देश ने ट्रॉफी जीती थी. वहीं, राशिद की लेग-स्पिन ने उनकी खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने शानदार गेंदबाजी के दम पर भी सेमीफाइनल में भारत और फाइनल में पाकिस्तान रन बनाने में नाकाम रहा था. पहले कुछ गेम में धीमी शुरुआत के बाद शाहीन अफरीदी ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में मैदान में खुद को चोटिल कर लिया, जिसका मतलब था कि वह अपना कोटा पूरा नहीं कर सके और यही गेम-चेंजिंग मोमेंट साबित हुआ.

Tags: Adil Rashid, ICC, ICC Player of the Month, Jos Buttler, Off The Field, Shaheen Afridi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)